अलीगढ़: थाना अतरौली क्षेत्र में अस्पताल संचालक का शव चार पहिया वाहन में मिला. इसकी शिनाख्त महेन्द्र सिंह राणा के रूप में हुई. महेन्द्र की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई. महेन्द्र का किसी युवती से अफेयर बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कार के अंदर मिला शव
थाना अतरौली क्षेत्र के तेवथू के निकट बूलापुर रोड पर गुरुवार को कार के अंदर एक निजी हॉस्पिटल संचालक का जलता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
किसी युवती से था अफेयर
किसी युवती से अफेयर के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. महेंद्र (28) सिंह मूलत: शहर के भदेसी रोड अवतार नगर अलीगढ़ का निवासी था. वह कस्बा अतरौली इलाके में ही किराये के घर में रह रहा था. महेंद्र सिंह कस्बा अतरौली में कीर्ति हॉस्पिटल का संचालक था, जोकि बुधवार शाम करीब 5 बजे अस्पताल से निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा. उसका शव उसी की कार में जलता हुआ मिला. महेंद्र की गाड़ी पंचर मिली है. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अतरौली सुदेश गुप्ता का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.