अलीगढ़: जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पोस्टमार्टम हाउस पर अब तक 35 शव आ चुके हैं, लेकिन मौतों के आंकड़ों में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम और जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह में तालमेल नहीं दिख रहा है. जिलाधिकारी अपने मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर शनिवार दोपहर 12:57 पर शराब पीने से मरने वालों की संख्या 22 बता रहे हैं. करीब 2:30 बजे अलीगढ़ के सांसद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शराब पीने से मरने वालों की संख्या 35 तक बता रहे हैं. पोस्टमार्टम हाउस पर मरने वालों के शव लगातार पहुंच रहे हैं. सांसद सतीश गौतम ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार अब तक 30 से 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं गंभीर मरीजों का इलाज जारी है. सांसद ने बताया कि अंडला, शादीपुर, ककरौला, छेरत, जैतपुर, पलसेड़ा गांव में शराब से मरने वालों के परिवार से मिलकर आए हैं.
सीएमओ मौत की पुष्टि करें
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि सीएमओ से पुष्टि के बाद 22 लोगों का पोस्टमार्टम हुआ है. जेएन मेडिकल कालेज में भी मौत हो रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि मोर्चरी पर कुछ और शव आए हैं, जिनकी मौत अन्य वजह से हुई है. उनको भी शराब से मरे लोगों में गिना जा रहा है. चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सीएमओ से सतर्कतापूर्वक जांच करने के लिए कहा गया है और शराब से मरने वालों की पुष्टि करने को भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 35 की मौत....
बिसरा किया जा रहा प्रिजर्व
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह आगे बताते हैं कि अभी तक मरने वालों के जो आंकड़े हैं वह 22 लोगों के हैं और इसे शराब पीने से संदिग्ध मौत में माना जा सकता है. क्योंकि इसमें बिसरा प्रिजर्व किया गया है और फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. बाकी गंभीर मरीजों में किसी की मौत शराब के सेवन से होती है तो उसकी पुष्टि सीएमओ और मेरे स्तर से की जाएगी.