ETV Bharat / state

आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने CM YOGI को लिखा पत्र - भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत.
जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 9:32 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 9:50 AM IST

अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

दरअसल, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत जब गुरुवार को ग्रामीण इलाकों में लोगों से भाजपा की सदस्यता अभियान मिस कॉल के जरिए चला रहे थे. उस समय ग्रामीणों ने उनसे आवारा पशुओं की शिकायत की थी. जिसपर आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए विनोद सारस्वत ने सीएम योगी को पत्र लिखा.

पत्र.
पत्र.

अंडला में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर स्थल पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है और यह आवारा पशु किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं. हालांकि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए कहा था, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. प्रशासन की उदासीनता के चलते बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए सीएम को पत्र लिखा है.

खैर तहसील के गांव अंडला में डिफेंस कॉरिडोर स्थल पर आवारा गायों का झुंड रहता है. जो आसपास के तकरीबन 15 गांवों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने बताया कि एक सप्ताह पहले इन गांवों के किसानों की फसल आवारा जानवरों ने नष्ट कर दी. जिसमें चौधाना, अंडला, तेहरा, बलीपुर, भनौली, बिहारीपुर सहित दर्जनों गांव के किसानों ने सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में खड़ी सरसों की फसल आवारा पशुओं द्वारा नष्ट होने की शिकायत की थी. मामले में जिलाधिकारी और पशुपालन विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते आवारा पशुओं को गौशाला में नहीं भेजा गया.

जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि अलीगढ़ प्रशासन को आदेशित कर आवारा पशुओं को गौशाला में स्थापित कराएं ताकि किसानों की फसल नष्ट होने से बचाई जा सकें. हालांकि विपक्ष और किसान अक्सर आवारा पशुओं का मुद्दा उठाते हैं. वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने आवारा पशुओं की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री भी कई बार अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं, लेकिन जिले के अधिकारी आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने में उदासीन रवैया अपना रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: एक साल में नहीं बन पाया गो संरक्षण केंद्र, आवारा पशुओं से परेशान हैं किसान

अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

दरअसल, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत जब गुरुवार को ग्रामीण इलाकों में लोगों से भाजपा की सदस्यता अभियान मिस कॉल के जरिए चला रहे थे. उस समय ग्रामीणों ने उनसे आवारा पशुओं की शिकायत की थी. जिसपर आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए विनोद सारस्वत ने सीएम योगी को पत्र लिखा.

पत्र.
पत्र.

अंडला में निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर स्थल पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है और यह आवारा पशु किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं. हालांकि किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए कहा था, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ. प्रशासन की उदासीनता के चलते बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए सीएम को पत्र लिखा है.

खैर तहसील के गांव अंडला में डिफेंस कॉरिडोर स्थल पर आवारा गायों का झुंड रहता है. जो आसपास के तकरीबन 15 गांवों की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने बताया कि एक सप्ताह पहले इन गांवों के किसानों की फसल आवारा जानवरों ने नष्ट कर दी. जिसमें चौधाना, अंडला, तेहरा, बलीपुर, भनौली, बिहारीपुर सहित दर्जनों गांव के किसानों ने सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में खड़ी सरसों की फसल आवारा पशुओं द्वारा नष्ट होने की शिकायत की थी. मामले में जिलाधिकारी और पशुपालन विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते आवारा पशुओं को गौशाला में नहीं भेजा गया.

जिलाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि अलीगढ़ प्रशासन को आदेशित कर आवारा पशुओं को गौशाला में स्थापित कराएं ताकि किसानों की फसल नष्ट होने से बचाई जा सकें. हालांकि विपक्ष और किसान अक्सर आवारा पशुओं का मुद्दा उठाते हैं. वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने आवारा पशुओं की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है. आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री भी कई बार अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं, लेकिन जिले के अधिकारी आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने में उदासीन रवैया अपना रहे हैं.


इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: एक साल में नहीं बन पाया गो संरक्षण केंद्र, आवारा पशुओं से परेशान हैं किसान

Last Updated : Dec 10, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.