अलीगढ़: जिले में साथा चीनी मिल में गन्ने की पिराई बुधवार से शुरु हो गई. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने विधि विधान से पूजा करने के साथ फीता काटकर शुगर मिल का शुभारंभ किया. इस दौरान गन्ना किसान मौजूद रहे. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ गन्ना की पेराई की जाएगी. गन्ना किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
![किसान का सम्मान करते डीएम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-06-dm-inaugurates-satha-sugar-mill-vis-7203577_16122020185052_1612f_02900_155.jpeg)
गन्ना किसानों को नहीं होने देंगे परेशानी
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह किसानों के प्रति गंभीरता दिखाई हैं. धान की बोली लगाकर खरीद कराने का जो निर्णय भी डीएम की ओर से लिया गया है. इस क्रम में डीएम ने जिले के गन्ना किसानों के गन्ने की पिराई के लिए साथा चीनी मिल का शुभारंभ किया है. मिल को और पहले शुरु करने का कार्यक्रम था, लेकिन मिल की रिपेयरिंग के चलते साथा चीनी मिल पर गन्ने की पिराई बुधवार से शुरु हो गई.
इसके साथ ही डीएम चंद्र भूषण सिंह ने साथा चीनी मिल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि गन्ना किसानों का भुगतान तय समय के अंदर किया जाएं और केंद्र पर आने वाले गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. डीएम ने साथा चीनी मिल में पिराई के लिए गन्ना लेकर आए किसानों को सम्मानित भी किया. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
5 हजार हेक्टेयर गन्ने की फसल
जिला गन्ना अधिकारी डॉ. सुभाष यादव ने बताया कि साथा चीनी मिल में जिलाधिकारी के हाथों गन्ना डालकर पिराई शुरु हुई है और जिले में लगभग 5 हजार हेक्टेयर गन्ने की फसल है. साथा चीनी मिल पर 7 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य रखा गया है. गन्ना किसान अपनी समस्त जानकारी E-Ganna app पर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन किया जाएगा.