ETV Bharat / state

शराबी पति से परेशान पत्नी ने बेटी को गोद में लेकर लगाई आग, दोनों की मौत - पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगाई आग

अलीगढ़ के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में पति से विवाद के बाद पत्नी ने बेटी को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली. जिससे मां-बेटी की मौत हो गई.

etv bharat
अलीगढ़ में पति से विवाद के बाद पत्नी ने आग लगा ली जिससे दोनों की मौत हो गई
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:00 PM IST

अलीगढ़ः जनपद के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में शराबी पति से विवाद पर महिला ने अपनी मासूम बच्ची को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली. इससे बच्ची मौके पर ही जिंदा जल गई. महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई. इस दौरान पड़ोसियों ने एंबुलेंस से दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

जानकारी के अनुसार घटना पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली की है. जहां गांव के ओमवीर सिंह रोडवेज में संविदा पर चालक हैं. ओमवीर सिंह का आठ साल पहले हाथरस के गांव अय्यापुर निवासी पिंकी देवी के साथ शादी हुई थी. उनके दो बेटा और एक बेटी है.ओमवीर शराब पीने का आदी है. इस कारण दंपती में अक्सर विवाद होता रहता है. रविवार की शाम ओमवीर सिंह शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी का उससे झगड़ा हो गया.

युवती की मौत पर पड़ोसी युवक जानकारी देते हुए

देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी पिंकी ने अपनी 11 माह की बेटी प्रिया को गोद में लेकर कमरा बंद कर मिट्टी का तेल ड़ालकर आग लगा ली. महिला ने अपने बेटे डेविड को भी जलाने का प्रयास किया, लेकिन बेटे ने बेड के नीचे छिपकर अपनी जान बचा ली. इस दौरान चीखपुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे.

पड़ोसी रामनिवास ने बताया कि चीखपुकार सुनने व धुंआ देखने पर लोग घर पहुंचे. तब तक मां-बेटी 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी. एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा गया. वहीं पति शराब के नशे में बेहोश पड़ा रहा. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया. लेकिन तब तक मां-बेटी बुरी तरह जल चुकी थीं. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर मां-बेटी को एंबुलेंस से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. थोड़ी देर बाद महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- सरेराह चलते दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को रोककर की फायरिंग, एक की मौत

पाली मुकीमपुर थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि महिला ने पति से विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़ः जनपद के पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र में शराबी पति से विवाद पर महिला ने अपनी मासूम बच्ची को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली. इससे बच्ची मौके पर ही जिंदा जल गई. महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई. इस दौरान पड़ोसियों ने एंबुलेंस से दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

जानकारी के अनुसार घटना पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली की है. जहां गांव के ओमवीर सिंह रोडवेज में संविदा पर चालक हैं. ओमवीर सिंह का आठ साल पहले हाथरस के गांव अय्यापुर निवासी पिंकी देवी के साथ शादी हुई थी. उनके दो बेटा और एक बेटी है.ओमवीर शराब पीने का आदी है. इस कारण दंपती में अक्सर विवाद होता रहता है. रविवार की शाम ओमवीर सिंह शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी का उससे झगड़ा हो गया.

युवती की मौत पर पड़ोसी युवक जानकारी देते हुए

देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी पिंकी ने अपनी 11 माह की बेटी प्रिया को गोद में लेकर कमरा बंद कर मिट्टी का तेल ड़ालकर आग लगा ली. महिला ने अपने बेटे डेविड को भी जलाने का प्रयास किया, लेकिन बेटे ने बेड के नीचे छिपकर अपनी जान बचा ली. इस दौरान चीखपुकार सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे.

पड़ोसी रामनिवास ने बताया कि चीखपुकार सुनने व धुंआ देखने पर लोग घर पहुंचे. तब तक मां-बेटी 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी. एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा गया. वहीं पति शराब के नशे में बेहोश पड़ा रहा. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया. लेकिन तब तक मां-बेटी बुरी तरह जल चुकी थीं. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर मां-बेटी को एंबुलेंस से जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. थोड़ी देर बाद महिला की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- सरेराह चलते दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को रोककर की फायरिंग, एक की मौत

पाली मुकीमपुर थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि महिला ने पति से विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास किया. इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.