अलीगढ़: मामूली कहासुनी को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पथराव कर दिया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची गई. इसके बाद संवेदशील इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई. घटना थाना सासनी गेट के मदारगेट पुलिस चौकी इलाके के हंडे वाली गली की है.
बताया जा रहा है कि हंडे वाली गली में कुछ युवक बाइकों पर आए वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. इस दौरान बाइक सवार लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए. इलाके के रहने वाले मोहम्मद शमशाद ने बताया कि कुछ लड़के शराब के नशे में आए और अपशब्द बोलने लगे. इलाके के लोग शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी की तरफ गए. तभी 15 से 20 लड़के और आ गए. इसके बाद उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. इस घटना में दो लोग घायल हो गए. इनमें से गंभीर घायल निसार को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें- योगी 2.0 में CM के बड़े फैसले, जानिए क्या हुए फैसले और कार्रवाई
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गई. हालांकि घटना में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. तनाव के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पथराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसने भी शांति भंग करने की कोशिश की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप