अलीगढ़: अकराबाद थाना क्षेत्र के जलाली इलाके में बीते 7 अक्टूबर को हापुड़ के रहने वाले एक नवीन जिंदल नाम के व्यापारी से कासगंज जाते समय रास्ते में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट की गोल्ड प्लेटेड, 72 नग चूड़ियां, दो मोबाइल और लूट की घटना में प्रयुक्त बरामद की है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर को पुनीत जिंदल जो कि हापुड़ के रहने वाले हैं. ये गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां होती हैं, उनका व्यापार करते हैं. इन्होंने बताया कि जब कासगंज से हापुड़ की तरफ लौट रहे थे तो रास्ते में इनके साथ लूट की घटना हुई. उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए 5 टीमें गठित की गईं. कई सौ कैमरे खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित करते हुए उनके फोटो आदि सोशल मीडिया में जारी कराए गए.
यह भी पढ़ें: लॉकेट लूटने वाले अधेड़ को महिला ने दबोचा, गले में गमछा डालकर कोतवाली तक ले गई
इसमें मुख्य अभियुक्त हरेंद्र ने जब अपना फोटो देखा तो अपने बाल और दाढ़ी कटवाकर अपनी पहचान छिपाते हुए एक पुराने मुकदमे में अपनी जमानत तुड़वाकर जेल में सरेंडर कर दिया. इस पर पुलिस को शक हुआ और फोटो मिलान करने के बाद पुलिस ने जानकारी की तो पूरे गैंग का पर्दाफाश हुआ. इनमें से एक अन्य महिला जिसके घर पर यह लोग रहते थे और वहां ट्रेनिंग करते थे, उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एक अन्य आरोपी जिसका नाम नाजिर है, उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस ने गोल्ड प्लेटेड बरामद कर ली है. वहीं, जो शेष आरोपी हैं, उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है,