मथुरा: जिले में श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी पलट गई. इस दौरान गाड़ी में बैठे 20 श्रद्धालुओं में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु अलीगढ़ के बरका से वृंदावन बिहारी दर्शन के लिए जा रहे थे.
मांट थाना क्षेत्र के वृंदावन रोड पर उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया, जब अलीगढ़ के बरका के रहने वाले तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालु लोडिंग मैक्स गाड़ी में बैठकर अलीगढ़ से वृंदावन बांके बिहारीजी के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान मांट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. जानकारी लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
हादसा में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती करवाया.
श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी पलटी
- जिले में श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी पलट गई.
- इस दौरान गाड़ी में सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए.
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
- श्रद्धालु अलीगढ़ के बरका से वृंदावन बांके बिहारीजी के दर्शन करने जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में अनोखा प्रदर्शन, कर्मचारी ने खुद को जंजीरों में बांधकर सरकार की नीतियों का किया विरोध