ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा पर कसा तंज, बोले- पहले तमंचावादी नीति चलती थी - Deputy CM Dinesh Sharma in Aligarh

अलीगढ़ के बरौली विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 9:05 PM IST

अलीगढ़: उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार को जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद के तहत भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आने वाले परिणाम का करंट सपा और बसपा को लगेगा. उन्होंने कहा कि आज बदली हुई परिस्थितियां है और इन परिस्थितियों में प्रत्येक जाति और धर्म के लोगों का विकास भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य रहा है. दूसरे दल के लोग जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर विभाजन की राजनीति करके पैठ बनाना चाहते हैं. यह चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा को बदलने का है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास किसने किया है, यह मन से सोचे. आजादी के बाद आज तक किसी ने भी एक्सप्रेस वे बनाने की बात नहीं की थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार में 5 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हैं. छह मेट्रो प्रदेश में चालू होने की स्थिति में है. डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार सभी जातियों और क्षेत्र के लिए काम किया है. पहले कि सरकार में केवल वीआईपी क्षेत्र में ही बिजली मिला करती थी. आज गांव में भी 22 घंटे की बिजली दी जा रही है. नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं. स्कूलों में पाठ्यक्रमों को अपग्रेड भी किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तमंचावादी नीति चलती थी. पिछले 5 साल में बीजेपी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ, क्योंकि यूपी में पारदर्शी सरकार थी और यह सरकार सबके साथ समान व्यवहार करने वाली थी. किसी के साथ भेदभाव करने वाली सरकार नहीं थी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार जातियों को बांटने का काम करती थी और हम सभी जातियों के उद्धार के लिए काम करते हैं. पिछली सरकार गरीबों को आवास देने के लिए फॉर्म भरवा ही थी. लेकिन उन्हें आवास नहीं दे पाई. लेकिन भाजपा सरकार ने पांच साल में 45 लाख आवास गरीबों को देने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव पर जेपी नड्डा बरसे, कहा- गुंडों और माफियाओं की पार्टी है सपा

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कल्याण सिंह के सपनों की सरकार बनेगी. कल्याण सिंह, अटल बिहारी वाजपेई और नरेन्द्र मोदी जाति और धर्म से ऊपर है. इन्होंने इसी लिए सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया. उन्होंने कहा कि विकास की यात्रा का यह प्रारंभ है. इसलिए अगड़ा, पिछड़ा, दलित, सवर्ण सब एक हो जाओ. वरुण गांधी द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर बात उठाने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी है. साढ़े तीन लाख लोगों को संविदा की नौकरी दी है और एक करोड़ 18 लाख लोगों के लिए वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के माध्यम से नौकरियां दी है. लाखों करोड़ों की संख्या में रोजगार का सृजन किया है.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उसके कारण यूपी का परिदृश्य बदला है. चुनाव में बीजेपी पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी और सपा, बसपा, कांग्रेस को मिलाकर तीन अंकों को यह पार नहीं करेंगे. वही अखिलेश यादव के हैलीकाप्टर को रोकने के सवाल पर कहा कि मुझे भी कई बार क्लीयरेंस नहीं मिलती है और मैं मुझे रोड के जरिए मुरादाबाद जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ राजकीय अवस्थाएं होती है और अखिलेश यादव के जहाज को क्यों जाने नहीं दिया. इसका कारण मुझे नहीं पता है.

अलीगढ़: उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा शुक्रवार को जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी मतदाता संवाद के तहत भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आने वाले परिणाम का करंट सपा और बसपा को लगेगा. उन्होंने कहा कि आज बदली हुई परिस्थितियां है और इन परिस्थितियों में प्रत्येक जाति और धर्म के लोगों का विकास भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य रहा है. दूसरे दल के लोग जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर विभाजन की राजनीति करके पैठ बनाना चाहते हैं. यह चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा को बदलने का है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास किसने किया है, यह मन से सोचे. आजादी के बाद आज तक किसी ने भी एक्सप्रेस वे बनाने की बात नहीं की थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार में 5 एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हैं. छह मेट्रो प्रदेश में चालू होने की स्थिति में है. डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार सभी जातियों और क्षेत्र के लिए काम किया है. पहले कि सरकार में केवल वीआईपी क्षेत्र में ही बिजली मिला करती थी. आज गांव में भी 22 घंटे की बिजली दी जा रही है. नकल विहीन परीक्षाएं कराई जा रही हैं. स्कूलों में पाठ्यक्रमों को अपग्रेड भी किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तमंचावादी नीति चलती थी. पिछले 5 साल में बीजेपी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ, क्योंकि यूपी में पारदर्शी सरकार थी और यह सरकार सबके साथ समान व्यवहार करने वाली थी. किसी के साथ भेदभाव करने वाली सरकार नहीं थी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार जातियों को बांटने का काम करती थी और हम सभी जातियों के उद्धार के लिए काम करते हैं. पिछली सरकार गरीबों को आवास देने के लिए फॉर्म भरवा ही थी. लेकिन उन्हें आवास नहीं दे पाई. लेकिन भाजपा सरकार ने पांच साल में 45 लाख आवास गरीबों को देने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव पर जेपी नड्डा बरसे, कहा- गुंडों और माफियाओं की पार्टी है सपा

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कल्याण सिंह के सपनों की सरकार बनेगी. कल्याण सिंह, अटल बिहारी वाजपेई और नरेन्द्र मोदी जाति और धर्म से ऊपर है. इन्होंने इसी लिए सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया. उन्होंने कहा कि विकास की यात्रा का यह प्रारंभ है. इसलिए अगड़ा, पिछड़ा, दलित, सवर्ण सब एक हो जाओ. वरुण गांधी द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर बात उठाने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी है. साढ़े तीन लाख लोगों को संविदा की नौकरी दी है और एक करोड़ 18 लाख लोगों के लिए वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के माध्यम से नौकरियां दी है. लाखों करोड़ों की संख्या में रोजगार का सृजन किया है.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो विकास भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उसके कारण यूपी का परिदृश्य बदला है. चुनाव में बीजेपी पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी और सपा, बसपा, कांग्रेस को मिलाकर तीन अंकों को यह पार नहीं करेंगे. वही अखिलेश यादव के हैलीकाप्टर को रोकने के सवाल पर कहा कि मुझे भी कई बार क्लीयरेंस नहीं मिलती है और मैं मुझे रोड के जरिए मुरादाबाद जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ राजकीय अवस्थाएं होती है और अखिलेश यादव के जहाज को क्यों जाने नहीं दिया. इसका कारण मुझे नहीं पता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.