ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में कई जिलों में किसान संगठनों का प्रदर्शन - भारतीय किसान यूनियन

अलीगढ़ में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.

etv bharat
अग्निपथ योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट पर किसान संगठनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 2:07 PM IST

अलीगढ़: अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसान यूनियन के लोग भारी संख्या में जुटकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अग्निपथ योजना के बारे में किसान नेताओं ने अपने विचार रखे. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किये गये. विरोध प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन, किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन और जय किसान आन्दोलन के प्रमुख नेताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रटे पर विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की अपील का जिले के सभी कर्मचारी संगठनों एवं ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन किया है. इस दौरान अग्निपथ योजना को वापस लिये जाने के नारे लगाये गये. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर अग्निपथ योजना लागू करने से राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा झटका लगा है. किसान नेता विमल तोमर ने बताया कि देश में अग्निपथ जैसा ज्वलंत मुद्दा चल रहा है. इसमें युवाओं का भला नहीं है. इसमें बहुत सी खामियां है.

इसे भी पढ़े-'अग्निपथ' के विरोध में मेरठ में युवाओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

विमल तोमर ने बताया कि किसानों के लिए भी सरकार कानून लेकर आई थी. लेकिन उसे वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार खत्म करने पर लगी है. जो युवा सेना में जाएगा वह अपना भविष्य सुरक्षित चाहेगा. चार साल बाद यदि उसे घर भेज देंगे तो वह क्या करेगा?

किसान नेता राजपाल शर्मा ने बताया कि चार साल ट्रेनिंग में पूर्ण रुप से सैनिक नहीं बनाए जा सकते. यह युवाओं के साथ अन्याय है. राजपाल शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है. सरकार इसे वापस लें. इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्षी राजनैतिक दलों से भी समर्थन की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



अलीगढ़: अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर किसान यूनियन के लोग भारी संख्या में जुटकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अग्निपथ योजना के बारे में किसान नेताओं ने अपने विचार रखे. इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किये गये. विरोध प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया.

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन, किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन और जय किसान आन्दोलन के प्रमुख नेताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रटे पर विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा की अपील का जिले के सभी कर्मचारी संगठनों एवं ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन किया है. इस दौरान अग्निपथ योजना को वापस लिये जाने के नारे लगाये गये. विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर अग्निपथ योजना लागू करने से राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा झटका लगा है. किसान नेता विमल तोमर ने बताया कि देश में अग्निपथ जैसा ज्वलंत मुद्दा चल रहा है. इसमें युवाओं का भला नहीं है. इसमें बहुत सी खामियां है.

इसे भी पढ़े-'अग्निपथ' के विरोध में मेरठ में युवाओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

विमल तोमर ने बताया कि किसानों के लिए भी सरकार कानून लेकर आई थी. लेकिन उसे वापस लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार खत्म करने पर लगी है. जो युवा सेना में जाएगा वह अपना भविष्य सुरक्षित चाहेगा. चार साल बाद यदि उसे घर भेज देंगे तो वह क्या करेगा?

किसान नेता राजपाल शर्मा ने बताया कि चार साल ट्रेनिंग में पूर्ण रुप से सैनिक नहीं बनाए जा सकते. यह युवाओं के साथ अन्याय है. राजपाल शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नहीं है. सरकार इसे वापस लें. इस विरोध प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा ने विपक्षी राजनैतिक दलों से भी समर्थन की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.