ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU से पीएचडी कर रहे इराकी छात्र का कमरे में मिला शव - एएसयू

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पीएचडी के एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे से शव बरामद हुआ. छात्र इराक का रहने वाला है. पड़ोसियों का कहना है कि छात्र को कोई बीमारी हुई थी. हालांकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.

etv bharat
इराकी छात्र का मिला शव.
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 5:50 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र एए हामिद का शव उसके कमरे में पड़ा मिला. हामिद विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में रहता था. मृतक छात्र इराक का रहने वाला बताया जा रहा है. पिछले ढाई वर्षों से वह विनस अपार्टमेंट में किराए का रूम लेकर शोध की पढ़ाई कर रहा था. पड़ोस में रह रहे लोगों ने पहले उसका दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले में जांच की बात कही.

इराकी छात्र का मिला शव.

सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट में एएमयू से पीएचडी कर रहे एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव कमरे के अंदर से बरामद हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय एए हामिद नाम का युवक इराक देश का निवासी बताया गया है. एए हामिद एएमयू से जियोग्राफी से पीएचडी कर रहा था. हामिद का शव विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर कुछ जगह सूजन बताई गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 71वें गणतंत्र दिवस की परेड में स्वच्छ भारत का दिया गया संदेश

हामिद के पड़ोसी युवक शादाब इकबाल ने बताया कि वह अपने काम के लिए जा रहा था, उसी समय एक महिला जो उसे खाना खिलाती है वह उसका दरवाजा पीट रही थी, जो कि खुल नहीं रहा था. शादाब ने बताया कि हामिद की तबीयत खराब थी, इसलिए वह भी उसे देखने के लिए चला गया. दोनों ने दरवाजा खटखटाने के बाद खिड़की पीटना शुरू किया. शादाब ने बताया कि मामला विदेश से जुड़े होने की वजह से उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो हामिद एकदम इस तरीके से लेटा हुआ था, जैसे कि इनके साथ बीमारी जैसा मैटर हो गया है.

इसे भी पढ़ें- राजपथ पर यूपी की झांकी ने दिया एकता का संदेश, काशी संग दिखा देवा शरीफ का नजारा

घटना को लेकर सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि एए हामिद जो इराक देश का रहने वाले हैं. यहां एएमयू में पीएचडी कर रहे थे, उनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. यह पिछले ढाई वर्षों से विनस टावर में किराए के मकान में रह रहे थे. आज सुबह यह अपने कमरे में मृत पाए गए हैं. पड़ोसी बता रहे हैं कि यह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और इनके दोनों पैरों में सूजन आई हुई थी. शनिवार शाम को इनको धूप में बैठा देखा गया था.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र एए हामिद का शव उसके कमरे में पड़ा मिला. हामिद विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में रहता था. मृतक छात्र इराक का रहने वाला बताया जा रहा है. पिछले ढाई वर्षों से वह विनस अपार्टमेंट में किराए का रूम लेकर शोध की पढ़ाई कर रहा था. पड़ोस में रह रहे लोगों ने पहले उसका दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले में जांच की बात कही.

इराकी छात्र का मिला शव.

सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट में एएमयू से पीएचडी कर रहे एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव कमरे के अंदर से बरामद हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय एए हामिद नाम का युवक इराक देश का निवासी बताया गया है. एए हामिद एएमयू से जियोग्राफी से पीएचडी कर रहा था. हामिद का शव विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर कुछ जगह सूजन बताई गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 71वें गणतंत्र दिवस की परेड में स्वच्छ भारत का दिया गया संदेश

हामिद के पड़ोसी युवक शादाब इकबाल ने बताया कि वह अपने काम के लिए जा रहा था, उसी समय एक महिला जो उसे खाना खिलाती है वह उसका दरवाजा पीट रही थी, जो कि खुल नहीं रहा था. शादाब ने बताया कि हामिद की तबीयत खराब थी, इसलिए वह भी उसे देखने के लिए चला गया. दोनों ने दरवाजा खटखटाने के बाद खिड़की पीटना शुरू किया. शादाब ने बताया कि मामला विदेश से जुड़े होने की वजह से उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो हामिद एकदम इस तरीके से लेटा हुआ था, जैसे कि इनके साथ बीमारी जैसा मैटर हो गया है.

इसे भी पढ़ें- राजपथ पर यूपी की झांकी ने दिया एकता का संदेश, काशी संग दिखा देवा शरीफ का नजारा

घटना को लेकर सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि एए हामिद जो इराक देश का रहने वाले हैं. यहां एएमयू में पीएचडी कर रहे थे, उनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. यह पिछले ढाई वर्षों से विनस टावर में किराए के मकान में रह रहे थे. आज सुबह यह अपने कमरे में मृत पाए गए हैं. पड़ोसी बता रहे हैं कि यह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और इनके दोनों पैरों में सूजन आई हुई थी. शनिवार शाम को इनको धूप में बैठा देखा गया था.

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी के छात्र एए. हामिद का विनस अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर A-5 में मिला शव. मृतक छात्र इराक का है रहने वाला. पिछले ढाई वर्षों से अपार्टमेंट में किराए का रूम लेकर कर रहा था शोध की पढ़ाई. पड़ोस में रह रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी. थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट की है घटना.


Body:दरअसल आपको बता दें,सिविल लाइन इलाके में स्थित विनस अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एएमयू से पीएचडी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव कमरे के अंदर बरामद हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय एए हामिद नाम का युवक जो कि इराक देश का निवासी बताया गया है. एएमयू से जियोग्राफी से पीएचडी कर रहा था. जिसका शव विनस अपार्टमेंट के कमरा नंबर A-5 में मिला है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शव पर कुछ जगह सूजन बताई जा रही है. वहीं सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

अपार्टमेंट में पड़ोस के रहने वाले युवक शादाब इकबाल बताया आज जब मैं अपने काम के लिए जा रहा था, जब एक महिला दरवाजा पीट रही थी जो उनका खाना खिलाती है. दरवाजा खुल नहीं रहा था जब मुझे याद आया मेरी वाइफ ने भी बताया था, इनकी तबीयत खराब है रात में तो लाओ जरा मैं भी देख लेता हूँ तो हमने भी नॉक किया दरवाजा खुला नहीं. काफी नॉक करने के बाद जब दरवाजा नहीं खोला, तो हमने खिड़की पीटना शुरू किया. हमने कहा यह फौरन का मैटर है,यह बाहर का स्टूडेंट है. इसके लिए हमें पुलिस बुलानी पड़ेगी पुलिस कस्टडी में ही दरवाजा खोलना चाहिए. जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वह एकदम इस तरीके से लेटे हुए थे, जैसे कि बहुत ज्यादा इनके साथ बीमारी का ऐसा मैटर हो गया है. फिर वहां हमारे पड़ोसी डॉक्टर हैं एमडी उन्होंने चेक किया तो बताया इनमें कुछ नहीं है.


Conclusion:सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया एए. हामिद जो इराक देश का रहने वाला है. यहां एएमयू में पीएचडी कर रहे थे, इनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है. ये पिछले ढाई वर्ष से वीनस टावर में किराए के मकान में रह रहे थे. आज सुबह यह अपने कमरे में मृत पाए गए हैं. पड़ोसी बता रहे हैं यह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और दोनों पैरों में इनके सूजन आई हुई थी, कल शाम को इनको धूप में बैठा देखा गया था, उसके बाद आज इनकी 11:00 बजे के लगभग एक महिला ने जब कुंदी (दरवाजा) खटखटाई तो दरवाजा ना खुलने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाया और अंदर इनको मृत पाया गया.

बाईट- शादाब इकबाल, मृतक छात्र का पड़ोसी
बाईट- अनिल समानिया, सीओ -सिविल लाइन


ललित कुमार, अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.