अलीगढ़: जिले में एक नवनिर्वाचित दलित ग्राम प्रधान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि दबंगों ने न सिर्फ ग्राम प्रधान के साथ मारपीट की बल्कि उसे पेशाब पीने पर भी मजबूर किया. मामला अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र का है. पीड़ित ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए दबंगों ने उसके साथ मारपीट की घटना अंजाम दिया और पेशाब पीने पर मजबूर किया. यही नहीं पीड़ित जब अकबराबाद थाने पहुंचा तो दारोगा ने उसके साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए थाने से भगा दिया.
क्या है पूरा मामला?
नवनियुक्त दलित प्रधान ने कहा कि ग्रामीणों ने वोट देकर मुझे प्रधान चुना है. गांव के सवर्ण समाज के दबंग लोग हार को हजम नहीं कर पा रहे हैं. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 18 मई को खेत में मेरे साथ गांव के दबंगों ने मारपीट की. मापरीट के बाद दबंगों ने पकड़ कर मुझे पेशाब पिलाया. साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. मुझे सामाजिक तौर पर अपमानित किया गया.
दबंगों के बाद दारोगा ने भी प्रधान का किया अपमान
प्रधान का आरोप है कि वो जब मामले को लेकर अकराबाद थाने पहुंचा, तो थाना प्रभारी रजत कुमार ने प्रधान को कुर्सी से उठा दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए थाने से भगा दिया. थानेदार ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की. इससे निराश प्रधान ने सोमवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी दबंग हैं और कभी भी मेरी हत्या कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:पुलिस वर्दी में शराब पार्टी का वीडियो वायरल
वहीं इस संबंध में जब एसएसपी कलानिधि नैथानी से फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.