ETV Bharat / state

अलीगढ़: अंबेडकर जयंती मनाने से रोका तो दलित समाज ने घरों पर लटकाया मकान बिकाऊ का बैनर

author img

By

Published : May 23, 2022, 12:30 PM IST

Updated : May 23, 2022, 1:04 PM IST

अलीगढ़ में दलित समाज के लोगों ने अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम मनाने से रोके जाने के विरोध में घरों को बेचने के पोस्टर लगा लिए हैं. दलित समाज के ऐसा करने पर उनका साथ देने सपा नेता खड़े हो गए हैं. ऐसे में यह मुद्दा काफी गरम हो गया है.

अलीगढ़
अलीगढ़

अलीगढ़: स्थानीय बिल्डर पर दलित समाज के लोगों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दलित समाज का आरोप है कि उन्हें कालोनी में अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम नहीं करने दिया गया. दलित उत्पीड़न के खिलाफ जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई. सुनवाई न होने पर दलित समाज अपने घरों से पलायन को मजबूर है और 'मकान बिकाऊ है' के बैनर लगा दिए हैं. सोमवार को दलित समाज के लोग एकत्रित हुए और विरोध जताया. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी दलितों के समर्थन में खड़े हो गए हैं. करीब 100 से अधिक दलित परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगा दिए हैं.

दलित समाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलीगढ़ की पाश कॉलोनी सांगवान सिटी के बिल्डर ने समाज के लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा जैसे कार्यक्रम नहीं मनाने दिया. बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों ने भंडारा और अन्य कार्यक्रम करने का प्रयास किया. दबंग बिल्डर ने टेंट उखाड़वा कर फेंकवा दिया. हालांकि, इस मामले में सांगवान सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार पांडे ने बताया कि आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए सांगवान सिटी कॉलोनी में परमिशन दी गई थी. लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण इसकी जिम्मेदारी आयोजकों ने नहीं ली. उन्होंने बताया कि सांगवान सिटी में बने स्कूल और अन्य पार्क में आयोजन करने को कहा था. जिस पर दलित समाज के लोग राजी नहीं हुए.

विरोध जताते दलित समाज के लोग.
अंबेडकर जयंती नहीं मनाने देने पर विरोध करतीं महिलाएं और लोग.

स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया कि थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के सांगवान सिटी कॉलोनी में करीब सौ से अधिक दलित समाज के परिवार रहते है. इन परिवारों ने अपने घरों की दीवारों पर मकान बिकाऊ है लिखकर बैनर टांग लिए हैं और बिल्डर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. संतोष कुमार ने बताया कि करीब 500 परिवार रहते हैं. जिसमें 100 से अधिक परिवार दलित समाज के हैं. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर भंडारा और अन्य कार्यक्रम करना चाहते थे. लेकिन, बिल्डर ने नहीं करने दिया. संतोष ने बताया कि यह स्थिति 2017 से चली आ रही है. जब भी अंबेडकर जयंती मनाने की कोशिश की गई. बिल्डर ने पार्क में पानी भरवा दिया और सांगवान सिटी प्रोजेक्ट के प्रबंधन की ओर से धमकी दी गई. वहीं, इस मामले में पुलिस व जिला प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विरोध जताते दलित समाज के लोग.


वहीं, मामले पर समाजवादी पार्टी दलितों के समर्थन में खड़ी हो गई है. सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव अपने समर्थकों के साथ सांगवान सिटी कॉलोनी पहुंचे. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम सभी जगह होता है. लेकिन, यहां दलित समाज के लोगों को बिल्डर कार्यक्रम नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि दलित समुदाय के साथ न्याय किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: स्थानीय बिल्डर पर दलित समाज के लोगों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दलित समाज का आरोप है कि उन्हें कालोनी में अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम नहीं करने दिया गया. दलित उत्पीड़न के खिलाफ जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई. सुनवाई न होने पर दलित समाज अपने घरों से पलायन को मजबूर है और 'मकान बिकाऊ है' के बैनर लगा दिए हैं. सोमवार को दलित समाज के लोग एकत्रित हुए और विरोध जताया. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष भी दलितों के समर्थन में खड़े हो गए हैं. करीब 100 से अधिक दलित परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगा दिए हैं.

दलित समाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलीगढ़ की पाश कॉलोनी सांगवान सिटी के बिल्डर ने समाज के लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा जैसे कार्यक्रम नहीं मनाने दिया. बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों ने भंडारा और अन्य कार्यक्रम करने का प्रयास किया. दबंग बिल्डर ने टेंट उखाड़वा कर फेंकवा दिया. हालांकि, इस मामले में सांगवान सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार पांडे ने बताया कि आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन के लिए सांगवान सिटी कॉलोनी में परमिशन दी गई थी. लेकिन धारा 144 लागू होने के कारण इसकी जिम्मेदारी आयोजकों ने नहीं ली. उन्होंने बताया कि सांगवान सिटी में बने स्कूल और अन्य पार्क में आयोजन करने को कहा था. जिस पर दलित समाज के लोग राजी नहीं हुए.

विरोध जताते दलित समाज के लोग.
अंबेडकर जयंती नहीं मनाने देने पर विरोध करतीं महिलाएं और लोग.

स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया कि थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के सांगवान सिटी कॉलोनी में करीब सौ से अधिक दलित समाज के परिवार रहते है. इन परिवारों ने अपने घरों की दीवारों पर मकान बिकाऊ है लिखकर बैनर टांग लिए हैं और बिल्डर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. संतोष कुमार ने बताया कि करीब 500 परिवार रहते हैं. जिसमें 100 से अधिक परिवार दलित समाज के हैं. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर भंडारा और अन्य कार्यक्रम करना चाहते थे. लेकिन, बिल्डर ने नहीं करने दिया. संतोष ने बताया कि यह स्थिति 2017 से चली आ रही है. जब भी अंबेडकर जयंती मनाने की कोशिश की गई. बिल्डर ने पार्क में पानी भरवा दिया और सांगवान सिटी प्रोजेक्ट के प्रबंधन की ओर से धमकी दी गई. वहीं, इस मामले में पुलिस व जिला प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विरोध जताते दलित समाज के लोग.


वहीं, मामले पर समाजवादी पार्टी दलितों के समर्थन में खड़ी हो गई है. सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव अपने समर्थकों के साथ सांगवान सिटी कॉलोनी पहुंचे. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम सभी जगह होता है. लेकिन, यहां दलित समाज के लोगों को बिल्डर कार्यक्रम नहीं करने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि दलित समुदाय के साथ न्याय किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 23, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.