अलीगढ़: जिले में साइबर क्राइम की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मेरठ के एक कॉल सेंटर में बैठकर चलाए जा रहे साइबर ठगी गिरोह के सरगना को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है. यह सरगना बिहार के एक युवक की मदद से पूरा नेटवर्क चला रहा था. लॉकडाउन काल में एक अकाउंट में ही 18 लाख रुपये का लेन-देन उजागर हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त योगेश कुमार मेरठ के थाना कंकरखेड़ा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर इलाके की रहने वाली बीना सागर ने 6 नवंबर 2020 को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें आरोप था उनसे क्रेडिट कार्ड के विषय में जानकारी कर उनके खाते 1.10 लाख रुपये पार कर दिए हैं. जिसकी जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस को आईसीआईसीआई का एक बैक अकाउंट गाजियाबाद इंदिरापुरम में संचालित प्रेसा फूड एंड कैटरर्स फर्म के नाम से सामने आया.
जब पुलिस फार्म तक पहुंची तो उसका मालिक योगेश कुमार निवासी फेस-2 जानकी विहार मोहम्मद रोड थाना कंकरखेड़ा मेरठ का नाम सामने आया, जिसे साइबर क्राइम की टीम ने बुधवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया वह लोगों को फोन कर क्रेडिट कार्ड बंद करने या शुरू करने संबंधी प्रस्ताव रखते हैं, फिर ओटीपी जानकार मोबीक्यूक पेमेंट वॉलेट में ट्रांसफर करते हैं. फिर उस बॉयलेट से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर एटीएम कार्ड की मदद से निकाल लेते हैं.
उसके पास से एक मोबाइल, 1880 रुपये बरामद हुए. साइबर क्राइम प्रभारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक इसकी गिरफ्तारी के बाद अभी इस मामले में तीन लोग फरार हैं जिनकी तलाश कराई जा रही है और पांच बैंक खाते पुलिस की रडार पर हैं जिनकी जांच की जा रही है. आरोपी का खाता सीज कर दिया गया है.