ETV Bharat / state

ट्रेन में पर्स व मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर गिरफ्तार, लाखों की ज्वैलरी बरामद - अलीगढ़ में ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्ता

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने चलती ट्रेन में पर्स चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जुर्म कुबूल लिया है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:41 AM IST

अलीगढ़: जीआरपी ने चलती ट्रेनों में लेडीज बैग, कीमती मोबाइल आदि चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से लेडीज बैग और 4 लाख 60 हजार रुपये की ज्वैलरी बरामद की है. इसे आरोपी ने चलती हुई ट्रेन में खिड़की से झपट्टा मारकर चुरा लिया था. पुलिस ने हरियाणा के पलवल से शातिर को गिरफ्तार किया है.

ट्रेन के अंदर से महिलाओं के पर्स पार करता था
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली वंदना शादी समारोह में शामिल होकर 9 मई को जौनपुर से अपने रिश्तेदार के यहां से कैफियत एक्सप्रेस गाड़ी से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. वह कैफियत एक्सप्रेस की कोच संख्या S - 2 के सीट नंबर 42 पर यात्रा कर रही थीं. इस यात्रा के दौरान ट्रेन जब अलीगढ़ के आउटर पर सुबह रफ्तार धीमी हुई, तभी वंदना का जेवरात से भरा पर्स अज्ञात चोर द्वारा बाहर से खिड़की के अंदर हाथ डालकर चुरा लिया गया. लेडीज पर्स में लाखों के गहने थे. घटना के बाद पीड़िता ने सोनीपत पहुंचकर जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं 19 मई को अलीगढ़ जीआरपी में घटना की सूचना दी गई.

पीड़िता को शातिर अपराधियों का एल्बम दिखाया
इस संबंध में जीआरपी अलीगढ़ ने भी मामला दर्ज कर सर्विलांस सहित तीन लोगों की टीम गठित की. वहीं शातिर अपराधियों की फोटो एल्बम पीड़िता वंदना को दिखाई गई. शातिर अपराधियों के एल्बम देखने पर 3 शातिर अपराधियों पर संदेह जाहिर किया. वही वंदना द्वारा बताए गए तीन शातिर लुटेरों पर सर्विलांस और मुखबिर ने जांच शुरू की. इस घटना में बबलू उर्फ नवाब की लोकेशन घटना वाले दिन अलीगढ़ घटनास्थल पर मिली. वहीं बबलू घटना करने के बाद पलवल भाग गया था. जीआरपी की टेक्निकल सर्विलांस टीम और मुखबिर की मदद से शुक्रवार को बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू दिल्ली भागने की फिराक में था. इस दौरान बबलू से लेडीज पर्स मैं मौजूद लाखों की ज्वैलरी व मोबाइल बरामद किया गया.

पूर्व में भी घटनाएं कर चुका है
बबलू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तड़के सुबह सुपरफास्ट और एक्सप्रेस रेल गाड़ियां अलीगढ़ के आउटर पर धीमी गति में होती हैं. तब गाड़ी के किसी कोच की खिड़की के अंदर हाथ डालकर यात्रियों के पर्स और मोबाइल फोन आदि चोरी कर लेता था. बबलू ऐसा कई वर्षों से करता आ रहा था. इससे पूर्व भी बबलू पर चोरी, लूट और गैंगस्टर के कई मामले दर्ज हैं. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना काल में लापरवाही बरतने पर सीएमएस को किया गया निलंबित

पलवल से किया गिरफ्तार
बबलू पलवल में रहकर मकानों की पुताई का काम करता है और अलीगढ़ के डोरी नगर इलाके का रहने वाला है. बबलू दो महीने में एक बार परिवार से मिलने आता है. उसने बताया कि वह अपने पड़ोसी के यहां 5 मई को शादी में सम्मिलित होने के लिए आया था. इस दौरान उसके करीब 7-8 हजार रुपए खर्च हो गए थे और रुपयों के अभाव में आकर ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने लगा था. उसने बताया कि जब एक्सप्रेस गाड़ियों की रफ्तार अलीगढ़ आउटर पर कम होती हैं, तो खिड़की पर उछल कर लटक जाता हूं और ट्रेन की खिड़की के अंदर हाथ डाल कर पर्स और मोबाइल चोरी कर फरार हो जाता था.

अलीगढ़: जीआरपी ने चलती ट्रेनों में लेडीज बैग, कीमती मोबाइल आदि चुराने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से लेडीज बैग और 4 लाख 60 हजार रुपये की ज्वैलरी बरामद की है. इसे आरोपी ने चलती हुई ट्रेन में खिड़की से झपट्टा मारकर चुरा लिया था. पुलिस ने हरियाणा के पलवल से शातिर को गिरफ्तार किया है.

ट्रेन के अंदर से महिलाओं के पर्स पार करता था
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली वंदना शादी समारोह में शामिल होकर 9 मई को जौनपुर से अपने रिश्तेदार के यहां से कैफियत एक्सप्रेस गाड़ी से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं. वह कैफियत एक्सप्रेस की कोच संख्या S - 2 के सीट नंबर 42 पर यात्रा कर रही थीं. इस यात्रा के दौरान ट्रेन जब अलीगढ़ के आउटर पर सुबह रफ्तार धीमी हुई, तभी वंदना का जेवरात से भरा पर्स अज्ञात चोर द्वारा बाहर से खिड़की के अंदर हाथ डालकर चुरा लिया गया. लेडीज पर्स में लाखों के गहने थे. घटना के बाद पीड़िता ने सोनीपत पहुंचकर जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया. वहीं 19 मई को अलीगढ़ जीआरपी में घटना की सूचना दी गई.

पीड़िता को शातिर अपराधियों का एल्बम दिखाया
इस संबंध में जीआरपी अलीगढ़ ने भी मामला दर्ज कर सर्विलांस सहित तीन लोगों की टीम गठित की. वहीं शातिर अपराधियों की फोटो एल्बम पीड़िता वंदना को दिखाई गई. शातिर अपराधियों के एल्बम देखने पर 3 शातिर अपराधियों पर संदेह जाहिर किया. वही वंदना द्वारा बताए गए तीन शातिर लुटेरों पर सर्विलांस और मुखबिर ने जांच शुरू की. इस घटना में बबलू उर्फ नवाब की लोकेशन घटना वाले दिन अलीगढ़ घटनास्थल पर मिली. वहीं बबलू घटना करने के बाद पलवल भाग गया था. जीआरपी की टेक्निकल सर्विलांस टीम और मुखबिर की मदद से शुक्रवार को बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया. बबलू दिल्ली भागने की फिराक में था. इस दौरान बबलू से लेडीज पर्स मैं मौजूद लाखों की ज्वैलरी व मोबाइल बरामद किया गया.

पूर्व में भी घटनाएं कर चुका है
बबलू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि तड़के सुबह सुपरफास्ट और एक्सप्रेस रेल गाड़ियां अलीगढ़ के आउटर पर धीमी गति में होती हैं. तब गाड़ी के किसी कोच की खिड़की के अंदर हाथ डालकर यात्रियों के पर्स और मोबाइल फोन आदि चोरी कर लेता था. बबलू ऐसा कई वर्षों से करता आ रहा था. इससे पूर्व भी बबलू पर चोरी, लूट और गैंगस्टर के कई मामले दर्ज हैं. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना काल में लापरवाही बरतने पर सीएमएस को किया गया निलंबित

पलवल से किया गिरफ्तार
बबलू पलवल में रहकर मकानों की पुताई का काम करता है और अलीगढ़ के डोरी नगर इलाके का रहने वाला है. बबलू दो महीने में एक बार परिवार से मिलने आता है. उसने बताया कि वह अपने पड़ोसी के यहां 5 मई को शादी में सम्मिलित होने के लिए आया था. इस दौरान उसके करीब 7-8 हजार रुपए खर्च हो गए थे और रुपयों के अभाव में आकर ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने लगा था. उसने बताया कि जब एक्सप्रेस गाड़ियों की रफ्तार अलीगढ़ आउटर पर कम होती हैं, तो खिड़की पर उछल कर लटक जाता हूं और ट्रेन की खिड़की के अंदर हाथ डाल कर पर्स और मोबाइल चोरी कर फरार हो जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.