ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दबंगों ने युवकों को मारी गोली, दो गिरफ्तार, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई - aligarh firing case

अलीगढ़ क्वार्सी थाना क्षेत्र में दो युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में लगी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

युवकों को गोली मारने का मामला.
युवकों को गोली मारने का मामला.
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 2:15 PM IST

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र की रामघाट रोड पर मंगलवार देर रात कुछ लोगों के मामूली कहासुनी और रंगबाजी को लेकर दो युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. दोनों का उपचार जारी है. एक युवक वरिष्ठ पत्रकार का बेटा और दूसरा मिठाई करोबारी का बेटा है. वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

एएमयू के पूर्व छात्र सहित दो लोगों पर फायरिंग करने के आरोप में युवक प्रियांशु और उसके एक साथी विशाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दोनों से पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. इस घटना में लापरवाही बरतने पर थाना क्वारसी के प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल और चौकी इंचार्ज सेंटर प्वाइंट दारोगा नकुल चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. रामघाट रोड के चौकी इंचार्ज पवन कुमार को निलंबित किया गया है.

एसएसपी ने दी जानकारी.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है, घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज आए हैं. इनकों गोली लगी है. उपरोक्त घटना के संबंध में तत्काल टीमें रवाना की गईं. यह भी पता चला है कि आरोपी कुछ लड़के एक बार से आए थे और उनके द्वारा इनको घायल किया गया. उन्हीं लोगों ने दोनों युवकों पर फायर किया. इसमें से एक लड़का पूरी तरह से खतरे से बाहर है. दूसरे का अभी इलाज चल रहा है. इसमें एक का नाम प्रकाश में आया है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं, सीसीटीवी आदि की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में लहूलुहान मिली मासूम के इलाज के लिए आगे आई पुलिस, जुटाए 6 लाख रुपए

अलीगढ़: क्वार्सी थाना क्षेत्र की रामघाट रोड पर मंगलवार देर रात कुछ लोगों के मामूली कहासुनी और रंगबाजी को लेकर दो युवकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. दोनों का उपचार जारी है. एक युवक वरिष्ठ पत्रकार का बेटा और दूसरा मिठाई करोबारी का बेटा है. वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

एएमयू के पूर्व छात्र सहित दो लोगों पर फायरिंग करने के आरोप में युवक प्रियांशु और उसके एक साथी विशाल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दोनों से पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. इस घटना में लापरवाही बरतने पर थाना क्वारसी के प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल और चौकी इंचार्ज सेंटर प्वाइंट दारोगा नकुल चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. रामघाट रोड के चौकी इंचार्ज पवन कुमार को निलंबित किया गया है.

एसएसपी ने दी जानकारी.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है, घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज आए हैं. इनकों गोली लगी है. उपरोक्त घटना के संबंध में तत्काल टीमें रवाना की गईं. यह भी पता चला है कि आरोपी कुछ लड़के एक बार से आए थे और उनके द्वारा इनको घायल किया गया. उन्हीं लोगों ने दोनों युवकों पर फायर किया. इसमें से एक लड़का पूरी तरह से खतरे से बाहर है. दूसरे का अभी इलाज चल रहा है. इसमें एक का नाम प्रकाश में आया है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं, सीसीटीवी आदि की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में लहूलुहान मिली मासूम के इलाज के लिए आगे आई पुलिस, जुटाए 6 लाख रुपए

Last Updated : Oct 26, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.