अलीगढ़: शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फायरिंग (Firing in AMU campus) हुई. इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग के दौरान हुई फायरिंग (Firing in Aligarh Muslim University) में छात्र को गोली लगी. वहीं, सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाने की पुलिस और एएमयू प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वारदात के बाद से छात्रों ने एसएस नॉर्थ हास्टल में हंगामा किया. फायरिंग की वारदात सिविल लाइन इलाके के एएमयू केंपस के एसएस नॉर्थ हास्टल में हुई. बताया जा रहा है कि जेल से छूटकर आया पूर्व छात्र हर्ष फायरिंग कर रहा था.
![गोली लगने से घायल छात्र मोहम्मद रेहान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-11-2023/19937875_image.jpg)
अलीगढ़ एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा कि एएमयू कैंपस में फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी. छात्र को पैर में आंशिक चोट की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया गया था. घायल छात्र रेहान खतरे से पूरी तरह बाहर है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस वारदात के बाद से एएमयू के छात्रों में आक्रोश है. एसएस नार्थ हास्टल में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. वहीं घायल छात्र रेहान का इलाज मेडिकल कालेज में हो रहा है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में कर रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- भूकंप से 69 लोगों की मौत, पीएम दहल ने जताया दुख