अलीगढ़ : देहली गेट चौराहे के पास धार्मिक स्थल की दीवार पर किसी ने धार्मिक नारा लिख दिया. इससे हंगामा हो गया. जानकारी मिलने के बाद पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नारे को साफ करा दिया. लोगों को समझाकर उन्हें शांत करा दिया. शनिवार देर रात यह घटना हुई. धार्मिक स्थल थाना दिल्ली गेट से चंद कदम की दूरी पर ही है.
देहली गेट चौराहे पर स्थित एक धार्मिक स्थल की दीवार पर शनिवार की रात किसी ने धार्मिक नारा लिख दिया. लोगों को जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई. दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई. पुलिस को जानकारी दी. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मौके पर कई थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में नारे को पुतवा दिया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने लोगों को समझाकर उन्हें शांत करा दिया.
स्थानीय निवासी समीर ने बताया कि धार्मिक स्थल की दीवार पर किसी ने धार्मिक नारा लिख दिया था. घटना को लेकर पुलिस बेहद सतर्क दिखी. शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई. घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि प्रकरण के संज्ञान में आते ही तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारा मौका मुआयना किया गया. दीवार पर जो धार्मिक नारा लिखा था, उसे लोगों की आपसी सहमति से हटवा दिया गया है. दोनों पक्षों में आपस में सौहार्दपूर्ण वार्ता हो गई है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
यह भी पढ़ें : मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video
कैदी से जेल की बगिया का ताला बंद करवा रहे थे बंदी रक्षक, चकमा देकर हो गया फरार, पांच सिपाही निलंबित