ETV Bharat / state

ज्वेलर्स को गोली मारकर रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर भागे बदमाश - रवि कुमार वर्मा विश्व हिन्दू परिषद

अलीगढ़ में बदमाशों ने एक ज्वेलर को गोली (jewelers shot and looted lakhs) मार दी. इसके बाद बदमाश ज्वेलर का बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Etv Bharat
अलीगढ़ में ज्वेलर्स से लूट
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 10:39 PM IST

अलीगढ़: जिले में शनिवार को थाना मडरॉक के मथुरा रोड पर विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्यक्ष के छोटे भाई हरि कुमार वर्मा को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद बदमाश 80 हजार रुपये और ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर ले गए. हरि कुमार वर्मा को घायल अवस्था में निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक जयगंज के रहने वाले हरि कुमार वर्मा की मडरॉक स्थित आसना पुलिस चौकी के पास अहमदपुर में ज्वेलरी की दुकान है. हरि कुमार शनिवार को ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. मथुरा रोड पर गंदा नाला के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों से उनका विवाद हो गया. विवाद के बाद बदमाशों ने हरि कुमार वर्मा पर गोली चला दी और उनसे आभूषणों से भरा बैग लूटकर ले गए. हरि कुमार वर्मा के हाथ में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसएसपी और पुलिस फोर्स पहुंच गई है.


इसे भी पढ़े-पुलिस ने किया खुलासा, 'नशे व शौक को पूरा करने के लिए सगे भाई लूट की घटना को देते थे अंजाम'

बैग में कितने की ज्वैलरी थी, इसका आंकलन नहीं किया जा सका है. लेकिन बैग में 80 हजार रुपये नगद थे. जिसे बदमाश बैग के साथ लूट ले गये. घायल के भाई रवि कुमार वर्मा विश्व हिन्दू परिषद में महानगर उपाध्यक्ष है. घटना के बाद संगठन के लोग अस्पताल हाल-चाल लेने पहुंचे. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि मथुरा रोड के अहमदपुर में हरी कुमार की ज्वेलर्स की दुकान है. हरि कुमार दुकान बंद कर ज्वेलरी से भरा बैग लेकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. हरि कुमार वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं. बैग में 80 हजार रुपये और ज्वेलरी रखी थी. कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. हमलावर कितने थे, इसे पीड़ित देख नहीं पाया. बैग में 80 हजार रुपये के साथ सोने की ज्वेलरी थी. घटना की जांच की जा रही है, शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़े-लूट और चोरी के मामलों को अंजाम दे चुके आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

अलीगढ़: जिले में शनिवार को थाना मडरॉक के मथुरा रोड पर विश्व हिंदू परिषद महानगर उपाध्यक्ष के छोटे भाई हरि कुमार वर्मा को बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद बदमाश 80 हजार रुपये और ज्वैलरी से भरा बैग लूटकर ले गए. हरि कुमार वर्मा को घायल अवस्था में निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक जयगंज के रहने वाले हरि कुमार वर्मा की मडरॉक स्थित आसना पुलिस चौकी के पास अहमदपुर में ज्वेलरी की दुकान है. हरि कुमार शनिवार को ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. मथुरा रोड पर गंदा नाला के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों से उनका विवाद हो गया. विवाद के बाद बदमाशों ने हरि कुमार वर्मा पर गोली चला दी और उनसे आभूषणों से भरा बैग लूटकर ले गए. हरि कुमार वर्मा के हाथ में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसएसपी और पुलिस फोर्स पहुंच गई है.


इसे भी पढ़े-पुलिस ने किया खुलासा, 'नशे व शौक को पूरा करने के लिए सगे भाई लूट की घटना को देते थे अंजाम'

बैग में कितने की ज्वैलरी थी, इसका आंकलन नहीं किया जा सका है. लेकिन बैग में 80 हजार रुपये नगद थे. जिसे बदमाश बैग के साथ लूट ले गये. घायल के भाई रवि कुमार वर्मा विश्व हिन्दू परिषद में महानगर उपाध्यक्ष है. घटना के बाद संगठन के लोग अस्पताल हाल-चाल लेने पहुंचे. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि मथुरा रोड के अहमदपुर में हरी कुमार की ज्वेलर्स की दुकान है. हरि कुमार दुकान बंद कर ज्वेलरी से भरा बैग लेकर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. हरि कुमार वर्मा आंशिक रूप से घायल हुए हैं. बैग में 80 हजार रुपये और ज्वेलरी रखी थी. कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. हमलावर कितने थे, इसे पीड़ित देख नहीं पाया. बैग में 80 हजार रुपये के साथ सोने की ज्वेलरी थी. घटना की जांच की जा रही है, शीघ्र ही अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़े-लूट और चोरी के मामलों को अंजाम दे चुके आरोपी से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.