ETV Bharat / state

बेटियों की शादी के लिए बेटे को बेच रहा पिता, कहा- कोई दूसरा रास्ता नहीं, दबंगों ने कब्जा ली है दुकान - अलीगढ़ में बेटे को बेच रहा पिता

अलीगढ़ में एक लाचार पिता ने बेटियों और बहनों की शादी के लिए अपने बेटे की बोली लगा दी है. व्यक्ति की पान की दुकान दबंगों ने कब्जा ली है. आमदनी का कोई दूसरा रास्ता न होने पर उसने शादी के लिए अपने बेटे को बेचने का ऐलान कर दिया है.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 5:52 PM IST

अलीगढ़ : शहर के क्वार्सी इलाके में एक व्यक्ति की दुकान दबंगों ने कब्जा ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. व्यक्ति को अपनी बेटियों और बहनों की शादी करनी है. आमदनी का कोई जरिया न होने पर उसने अपने बेटे को बेचने का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में उसकी कई तस्वीरें पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.

मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के चंदनीया इलाके का है. पीड़ित संजय ने बताया कि वह 2 गज की पान की एक दुकान चलाता है. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता है. उसकी तीन बेटियां और दो बहनें शादी के लायक हैं. उनकी शादी करनी है. कुछ दबंगों ने दुकान पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब उसके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है. ऐसे में वह बेटियों और बहनों की शादी के लिए अपने बेटे को बेचना चाहता है.

बता दें कि संजय, उसकी बेटियां और बहनों की कई तस्वीरें पोस्टर के साथ सामने आ चुकी हैं. पोस्टर पर लिखा है कि 'बेटियों की शादी के लिए बेटा बेचने को मजबूर बाप, रोजी रोटी का सवाल, बेटियों के हाथ पीले करने के लिए बेटा बेचने को मजबूर बाप'.

संजय ने बताया कि रोजी-रोटी कमाने का साधन ही खत्म हो जाएगा तो वह बेटियों और बहनों की शादी आखिर कैसे करेगा. ऐसे हालात में उसने फैसला किया है कि वह अगर बेटे को बेच देगा तो इससे बेटियों और बहनों के हाथ पीले हो जाएंगे. पीड़ित ने बताया कि इलाका पुलिस में कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं अब इस मामले में पीड़ित ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.

इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मामले में थाने में अभियोग पंजीकृत है, विवेचना प्रचलित है. दोनों किराएदारों के मध्य दुकान की जगह को लेकर आपसी विवाद है, मामला सिविल कोर्ट से संबंधित है.

यह भी पढ़ें : नाबालिग बहनों की दोगुने उम्र के लड़कों से कराई जा रही थी शादी, बारात से पहले ही पहुंच गई पुलिस

अलीगढ़ : शहर के क्वार्सी इलाके में एक व्यक्ति की दुकान दबंगों ने कब्जा ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. व्यक्ति को अपनी बेटियों और बहनों की शादी करनी है. आमदनी का कोई जरिया न होने पर उसने अपने बेटे को बेचने का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में उसकी कई तस्वीरें पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.

मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के चंदनीया इलाके का है. पीड़ित संजय ने बताया कि वह 2 गज की पान की एक दुकान चलाता है. इसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता है. उसकी तीन बेटियां और दो बहनें शादी के लायक हैं. उनकी शादी करनी है. कुछ दबंगों ने दुकान पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब उसके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं बचा है. ऐसे में वह बेटियों और बहनों की शादी के लिए अपने बेटे को बेचना चाहता है.

बता दें कि संजय, उसकी बेटियां और बहनों की कई तस्वीरें पोस्टर के साथ सामने आ चुकी हैं. पोस्टर पर लिखा है कि 'बेटियों की शादी के लिए बेटा बेचने को मजबूर बाप, रोजी रोटी का सवाल, बेटियों के हाथ पीले करने के लिए बेटा बेचने को मजबूर बाप'.

संजय ने बताया कि रोजी-रोटी कमाने का साधन ही खत्म हो जाएगा तो वह बेटियों और बहनों की शादी आखिर कैसे करेगा. ऐसे हालात में उसने फैसला किया है कि वह अगर बेटे को बेच देगा तो इससे बेटियों और बहनों के हाथ पीले हो जाएंगे. पीड़ित ने बताया कि इलाका पुलिस में कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं अब इस मामले में पीड़ित ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.

इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि मामले में थाने में अभियोग पंजीकृत है, विवेचना प्रचलित है. दोनों किराएदारों के मध्य दुकान की जगह को लेकर आपसी विवाद है, मामला सिविल कोर्ट से संबंधित है.

यह भी पढ़ें : नाबालिग बहनों की दोगुने उम्र के लड़कों से कराई जा रही थी शादी, बारात से पहले ही पहुंच गई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.