अलीगढ़: सासनी गेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने अंतर्जनपदीय दोपहिया वाहन गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 12 से अधिक बाइकें भी बरामद की हैं. ये शातिर चोर अलीगढ़ जनपद से बाइक चोरी कर उनके पार्ट अलग- अलग कर कम कीमतों पर आसपास के जनपदों में बेच देते थे. पकड़े गए शातिरों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनपद में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई अभियान चला रखे हैं. शुक्रवार को शहर के सासनी गेट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अंतरजनपदीय गैंग का भंडाफोड़ कर आठ शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 12 से अधिक दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना सासनी गेट की टीम ने एक वाहन चोरी गैंग को पकड़ा है, जिसमें आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, दो चोरी की स्कूटी तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. इसके संबंध में तीन मुकदमे थाना सासनी गेट में पंजीकृत थे. अन्य मुकदमे दूसरे थानों में दर्ज हैं. सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढे़ंः Watch Video: आरिफ जैसे ही बोला-पहचान गए...देखते ही खुशी से नाचने लगा सारस