अलीगढ़ : जिले के छर्रा इलाके के सिरोली गांव में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी. जानकारी होने पर मौके पर भीम आर्मी के समर्थक जुट गए. उन्होंने जमकर नारेबाजी की. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने नई मूर्ति लगाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
छर्रा इलाके में हुई घटना : एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि छर्रा थाना क्षेत्र के सिरोली गांव में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. जानकारी होने के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए. वे आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. मामले की जानकारी होने पर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अंबेडकर की नई मूर्ति लगाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : गांव के प्रभात सागर ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. गांव में अब तक तीन बार मूर्ति तोड़ी जा चुकी है. आखिरकार लोग कितना बर्दाश्त करें. भीम आर्मी के जिला प्रभारी ने बताया कि हमारी प्रशासन से मांग है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. एसपी ग्रामीण ने बताया कि मौके पर मुयायना किया गया है. तहरीर के आधार पर छर्रा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : दो पक्षों की लड़ाई में बीच बचाव करने पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, घर लौट रहा था मृतक
साले ने जीजा को जंजीर से बांधकर घुमाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल