ETV Bharat / state

Watch ग्राहक बनकर आए बदमाश ने पार कर दिये लाखों के आभूषण

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:50 AM IST

अलीगढ़ में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोर ने बड़े ही सफाई से लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. इसकी दुकानदार को भनक तक नहीं लगी. बाद में घटना की जानकारी होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी चेक किया, तो उसके होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलीगढ़ में चोरी
अलीगढ़ में चोरी
चोरी की सीसीटीवी फुटेज आई सामने.

अलीगढ़ः जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. चोर सुबह-सुबह ही ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा और हाथ की सफाई से लाखों के आभूषण पार कर दिए. पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने इलाका थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्षेत्र के कस्बा निवासी संजय की श्री कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. संजय ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान समय के अनुसार खोली. इसके बाद दुकान पर एक ग्राहक आया और उसने कुछ आभूषण दिखाने के लिए कहा. देखते ही देखते ग्राहक ने कुछ आभूषण रखी डिब्बी नजरों से बचाते हुए अपनी पॉकेट में रुमाल की आड़ में रख ली. इसके बाद 500 रुपये एडवांस देकर दुकान से चला गया. बाद में उन्हें पता चला कि दुकान की तिजोरी में रखें कुछ आभूषण की डिब्बी गायब है.

संजय ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उनके होश उड़ गए. सारी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो था. करीब 5 लाख की कीमत के आभूषण पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. दूसरा सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि उसके साथ उसका एक साथी भी था, जो दुकान के बाहर बाइक पर खड़ा था. चोरी करने के बाद जैसे ही चोर बाहर निकला, तुरंत उस गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया.

सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि विजयगढ़ कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है. फिलाहल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में फर्जी सीबीआई अधिकारी ने की 22 लाख रुपये की ठगी, FIR दर्ज

चोरी की सीसीटीवी फुटेज आई सामने.

अलीगढ़ः जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. चोर सुबह-सुबह ही ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा और हाथ की सफाई से लाखों के आभूषण पार कर दिए. पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार ने इलाका थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्षेत्र के कस्बा निवासी संजय की श्री कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. संजय ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान समय के अनुसार खोली. इसके बाद दुकान पर एक ग्राहक आया और उसने कुछ आभूषण दिखाने के लिए कहा. देखते ही देखते ग्राहक ने कुछ आभूषण रखी डिब्बी नजरों से बचाते हुए अपनी पॉकेट में रुमाल की आड़ में रख ली. इसके बाद 500 रुपये एडवांस देकर दुकान से चला गया. बाद में उन्हें पता चला कि दुकान की तिजोरी में रखें कुछ आभूषण की डिब्बी गायब है.

संजय ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उनके होश उड़ गए. सारी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो था. करीब 5 लाख की कीमत के आभूषण पर चोर ने हाथ साफ कर दिया. दूसरा सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि उसके साथ उसका एक साथी भी था, जो दुकान के बाहर बाइक पर खड़ा था. चोरी करने के बाद जैसे ही चोर बाहर निकला, तुरंत उस गाड़ी पर बैठकर फरार हो गया.

सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि विजयगढ़ कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है. फिलाहल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही घटना का अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में फर्जी सीबीआई अधिकारी ने की 22 लाख रुपये की ठगी, FIR दर्ज

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.