अलीगढ़: शहर के रोरावर थाना (Rorawar Police Station) क्षेत्र के जलालपुर (Jalalpur) इलाके में देर रात एक पड़ोसी के मकान की दीवार भरभरा कर गिर (Wall of the House Collapsed) गई. इस हादसे में तीन बच्चे उसके नीचे दब गए. हादसे में एक वर्षीय बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन व पड़ोसियों के द्वारा दीवार का मलबा हटाकर दोनों घायल बच्चों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया. वहां पर उनका उपचार जारी है. हालांकि बता दें इस मामले में अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
दरअसल पूरा मामला रोरावर थाना क्षेत्र के जलालपुर इलाके का है, जहां देर रात एक पुरानी जर्जर दीवार अचानक पड़ोसी की तरफ गिर गई, इस हादसे में पड़ोस के घर में मौजूद तीन बच्चे दीवार की चपेट में आ गए. इससे एक वर्षीय बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य बच्चे घायल हो गए, घटना के बाद परिजनों की की चीख- पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने रेस्क्यू चला कर दीवार के मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. वहां पर घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. हालांकि बता दें कि इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.
पिता राजेश ने बताया कि हमारे पड़ोसी की दीवार गिर गई है. उसे हम पहले से कह रहे थे कि दीवार को गिरा लें कभी भी गिर सकती है, बावजूद इसके उस दीवार को नहीं हटाया गया. आखिरकार यह हादसा हो गया है. लंबे समय से दीवार गिरने की स्थिति में थी. तीनों बच्चे दीवार के नीचे दब गए. एक साल की बच्ची की मौत हो गई. जिला अस्पताल मलखान सिंह हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया है कि एक मकान की दीवार गिरने के चलते तीन बच्चे घायल हुए थे. उसमें एक छोटी बच्ची की मौत हो गई है. अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे.
ये भी पढे़ंः Murder in Aligarh: पिटाई के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार