अलीगढ़: अखिल भारत हिंदू महासभा ने अलीगढ़ में कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान महासभा के कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र का सेवन भी किया. कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारत हिंदू महासभा के नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर किया गया. इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में गोबर की लिपाई करने की सलाह भी दी गई.
अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डे ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में हर बीमारी का इलाज है. कोरोना को महामारी बताया जा रहा है. हमारे देश में डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारियों पर नियंत्रण पाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सनातन पद्धति से जीवन-शैली को जिया जाए, तो निश्चित तौर पर दुनिया का कोई भी वायरस परेशान नहीं कर सकता.
पूजा शकुन पाण्डे ने कहा कि अगर गोमूत्र का नियमित रूप से सेवन किया जाए, तो कोरोना वायरस पास भटक भी नहीं सकता. कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना मृत्यु का कारण नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रखने के लिए लौंग, इलाइची, काली मिर्च, अदरक, अजवाइन का पानी पियें. अगर कोरोना का वायरस शरीर में आता भी है, तो शरीर को कोई हानि नहीं पहुंचा पाएगा.
वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस उन लोगों के द्वारा पैदा हुआ है, जो जीव भक्षक हैं. उन्हीं से बीमारी विश्व में फैली है. उन्होंने गोमूत्र का सेवन करने से पहले कोरोना वायरस के नाश होने का नारा लगाया और सनातन धर्म के जयकारे लगाकर गोमूत्र का सेवन किया.
इसे भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बनाई 'आजाद समाज पार्टी'