ETV Bharat / state

अलीगढ़ जिला कारागार में 400 बंदियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन - corona vaccine given to 400 prisoners

अलीगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव व शासन के आदेशों के क्रम में जिला जेल में वृहद टीकाकरण शिविर लगाया गया. इस दौरान जेल में निरुद्ध करीब 400 बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

अलीगढ़ जिला कारागार
अलीगढ़ जिला कारागार
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:38 PM IST

अलीगढ़: जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव व शासन के आदेशों के क्रम में जिला जेल में वृहद टीकाकरण शिविर लगाया गया. इस दौरान जेल में निरुद्ध करीब 400 बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

जानकारी देते जेल अधीक्षक.

देशभर में दोबारा से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जेल प्रशासन के द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों का ध्यान रखते हुए पूर्ण रूप से सावधानी बरती जा रही है. साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला कारागार के गेट पर दो एंबुलेंस व अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रखी गई है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि वैक्सीन की प्रक्रिया बंदियों के लिए अभी हाल में शुरू हुई है. इसके लिए डीजीपी और शासन से स्पष्ट निर्देश है कि वैक्सीन का कार्यक्रम होगा, जिसमें 45 से 60 वर्ष के जो अस्वस्थ बंदी होंगे और 60 साल के सभी बंदी होंगे. हमारे जिला कारागार के जो सीनियर डॉक्टर हैं, उनकी टीम के द्वारा उनको सेलेक्ट किया गया और सारे बंदियों को वैक्सीन लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें:- बिना कोरोना वैक्सीन लगाए जारी हुआ सर्टिफिकेट, अधिकारियों ने कहा होगी जांच

इस समय ऐसा कोई बंदी नहीं है, जो 45 से 60 वर्ष या उससे ऊपर का हो जिसको वैक्सीन लगाया जाना शेष हो. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. हम लोग कोशिश यही करते हैं कि जेल के अंदर सारे बंदी मास्क पहने रहें और खासकर जब बाहर रहें. अभी तक इस अभियान के चलते 395 बंदी और इसके अतिरिक्त पांच महिला बंदियों को वैक्सीन लगाई गई है.

अलीगढ़: जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्य सचिव व शासन के आदेशों के क्रम में जिला जेल में वृहद टीकाकरण शिविर लगाया गया. इस दौरान जेल में निरुद्ध करीब 400 बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

जानकारी देते जेल अधीक्षक.

देशभर में दोबारा से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते जेल प्रशासन के द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों का ध्यान रखते हुए पूर्ण रूप से सावधानी बरती जा रही है. साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला कारागार के गेट पर दो एंबुलेंस व अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रखी गई है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि वैक्सीन की प्रक्रिया बंदियों के लिए अभी हाल में शुरू हुई है. इसके लिए डीजीपी और शासन से स्पष्ट निर्देश है कि वैक्सीन का कार्यक्रम होगा, जिसमें 45 से 60 वर्ष के जो अस्वस्थ बंदी होंगे और 60 साल के सभी बंदी होंगे. हमारे जिला कारागार के जो सीनियर डॉक्टर हैं, उनकी टीम के द्वारा उनको सेलेक्ट किया गया और सारे बंदियों को वैक्सीन लगा दी गई है.

इसे भी पढ़ें:- बिना कोरोना वैक्सीन लगाए जारी हुआ सर्टिफिकेट, अधिकारियों ने कहा होगी जांच

इस समय ऐसा कोई बंदी नहीं है, जो 45 से 60 वर्ष या उससे ऊपर का हो जिसको वैक्सीन लगाया जाना शेष हो. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. हम लोग कोशिश यही करते हैं कि जेल के अंदर सारे बंदी मास्क पहने रहें और खासकर जब बाहर रहें. अभी तक इस अभियान के चलते 395 बंदी और इसके अतिरिक्त पांच महिला बंदियों को वैक्सीन लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.