अलीगढ़: जिले के दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित दारोगा ने आत्महत्या का प्रयास किया है. दारोगा ने अपनी गर्दन पर चाकू से प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया है. लड़खड़ाकर गिरने से उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है. क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले दारोगा की शाहजहांपुर में तैनाती है. हालत गंभीर होने पर दारोगा को जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.
दीन दयाल अस्पताल के कोरोना वार्ड में थे भर्ती
कोरोना वार्ड में भर्ती दारोगा की इस हरकत पर आइसोलेशन वार्ड में हड़कंप मच गया. देर रात सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आनन-फानन में जख्मी दारोगा को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. दारोगा थाना क्वार्सी के सूर्य विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं.
दारोगा दिनेश सिंह को कोरोना वायरस होने के बाद दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. दिनेश की तैनाती शाहजहांपुर में हुई थी. देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दारोगा ने चाकू से अपनी गर्दन पर प्रहार कर आत्महत्या का प्रयास किया है. इस दौरान गिरने से दारोगा के सिर में चोट भी आई है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
गंभीर हालत पर जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर
चोट के गंभीर निशान होने के कारण दारोगा को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में आने से पहले वह डिप्रेशन में रहे होंगे. वहीं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. एबी सिंह ने बताया कि उनके द्वारा किए गए प्रयास से चोट आने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.