अलीगढ़: जिले के तहसील इगलास के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के प्रांगण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान सभा में पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने 1135.80 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
सीएम योगी ने महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद लोगों को बधाई देते हुए जनसभा को संबोधित किया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जनसभा में भारी तादात में पुलिस बल तैनात रही. साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र भी देंगे. इगलास विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, क्योंकि हाथरस से राजवीर दिलेर के सांसद बनने पर इगलास विधानसभा की सीट खाली हो गई है.