अलीगढ़: जिले में स्थित राज महेंद्र प्रताप सिटी स्कूल के कक्षा 10के छात्र को सहपाठी ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. बुरी तरह से झुलसे छात्र को जेएनन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, जलाने वाले छात्र को स्कूल से निलंबित कर दिया गया है और प्रिंसिपल ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप सिटी स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्र मो. कैफ का साथी छात्र से बैग को लेकर बहस हुई थी. जिसपर दोनों में झगड़ा हुआ था. इसके बाद छात्र बाइक में से पेट्रोल निकाल लाया और कैफ के ऊपर फेंक दिया और माचिस से आग लगा दी. आग लगने के बाद कैफ बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोगों ने आग बुझाई और कैफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-प्रेमी ने महिला के बेटे की हत्या के बाद उसका भी रेता गला, जिंदा जलाने की कोशिश
कैफ के दोस्त ताल्हा ने बताया कि वह दोनों चौथे पीरियड में साइकिल स्टैंड पर बैठे थे. इस दौरान कुछ छात्र आए और कैफ पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. कैफ की पूरी पीठ जल गई है. ताल्हा ने बताया कि आग लगाने वाला छात्र एक दिन पहले भी दूसरे छात्र की सरिया से सिर फोड़ दिया था. वहीं, राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल के प्रिंसिपल सैयद तनवीर नबी ने बताया कि आग लगाने वाले छात्र पर डिसीप्लिनरी एक्शन लेते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच बैठाई गई है. पीड़ित छात्र मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती है. इस पूरी घटना से एएमयू की प्रॉक्टर टीम को भी अवगत कराया गया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि स्कूल में दो बच्चों में किसी बात को लेकर बहस हुई. बहस के बाद एक बच्चे मोहम्मद कैफ को जलाने की कोशिश की गई. मोहम्मद कैफ लगभग 25 पर्सेंट जल चुका है. इसका संज्ञान लेते हुए जिस बच्चे ने जलाने का प्रयास किया था, उसको तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि स्कूल में दो छात्रों के बीच बैग खराब करने को लेकर विवाद हुआ था. स्कूल प्रबंधन ने इस घटना को अपने स्तर से निपटा दिया था. वहीं, मंगलवार को अदनान ने कैफ पर डीजल डालकर आग लगा दी. पीड़ित छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-पत्नी को कोचिंग सेंटर छोड़कर आ रहे युवक की कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही मौत