अलीगढ़: जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुम्हरान इलाके में पांच वर्षीय एक बच्चे की परिवार की लापरवाही के चलते गाड़ी के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद से बच्चा परिजनों के साथ अपनी मौसी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए ननिहाल आया था. बच्चे चकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, सोमवार रात को थाना छर्रा के रहने वाले कमरुल की दो बेटियां फरीन व अमरीन का निकाह था. फरीन की बरात मोहल्ला सराय (बुलंदशहर) और अमरीन की बरात फिरोजाबाद से आई थी. शादी में शामिल होने के लिए उनकी बड़ी बहन, कुर्री गांव (फिरोजाबाद) से अपने पति सानू और 5 साल के बेटे सैफ के साथ आई थी. निकाह कार्यक्रम के बीच में खेलते हुए मासूम बच्चा सैफ एक कार में जाकर बैठ गया. कार का दरवाजा बंद होने के साथ अपने आप ऑटो लॉक हो गया. काफी देर तक माता-पिता को जब बेटा नजर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी.
काफी तलाश के बाद उनकी नजर कार के अंदर पहुंची. इसके बाद चालक के जरिए कार का लॉक खुलवा कर सैफ को निकाला गया. परिवार वाले तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में लेकर भागे, जहां से डॉक्टर ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया. अलीगढ़ ले जाने के दौरान ही रास्ते में मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया. मासूम की मौत से निकाह वाले परिवार में कोहराम मच गया. किसी तरह निकाह की रस्म पूरी कर दुल्हन को विदा किया गया. बाद में मृतक बच्चे के माता-पिता अपने बेटे का शव लेकर अपने गांव चले गए. हालांकि इस मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई.
इसे भी पढ़ें- राममंदिर भूमि पूजन पर अयोध्या में दिखेगी दीपोत्सव की झलक