अलीगढ़ः जनपद के सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में सीबीआई के छापे (CBI Raid) से हड़कंप मच गया. सीबीआई की छापेमारी की सूचना सेंट्रल जीएसटी कार्यालय ( Central GST office of Aligarh) के अधिकारियों को भी नहीं थी. जानकारी के अनुसार सुबह से देर-रात तक चलने वाली इस छापेमारी में सीबीआई के अधिकारियों ने कार्यालय में काम कर रहे अधिकारियों के साथ सभी लोगों के फोन बंद करवा दिए. इसके साथ ही सभी लोगों को फोन करने से भी मना कर दिया गया था.
जीएसटी कार्यालय में सीबीआई का छापा
दरअसल, अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालडिग्गी स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के एक अधिकारी की भ्रष्टाचार मामले में लिखित शिकायत की गई थी. जिसकी वजह से गुरुवार को सीबीआई टीम 4 गाड़ियों और 12 अधिकारियों के साथ अलीगढ़ सेंट्रल जीएसटी कार्यालय पहुंच गई. कार्यालय में सीबीआई के प्रवेश की भनक सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को भी नहीं थी. यहां दिरभर जीएसटी कार्यालय से सीबीआई दस्तावेज जुटाने में जुटी रही. इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने सभी के फोन बंद करवा कर फोन करने से मना कर दिया था.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के एक अधिकारी को सीबीआई टीम अपने साथ लेकर गई है. लेकिन अभी तक साफ नहीं हुआ है. लेकिन बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारियों ने जीएसटी अधिकारी के आवास से कुछ दस्तावेज साथ लेकर आई थी. इस वजह से जीएसटी अधिकारी को अपने साथ लेकर गई है. लेकिन देर रात तक इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सीबीआई टीम किस मामले में आई थी. लेकिन, विभागीय सूत्रों की माने तो सीबीआई टीम यहां से जुड़ी एक भ्रष्टाचार की शिकायत और एनसीआर के किसी जमीन घोटाले से जुड़ी जांच में आई थी. बताया जा रहा है की महकमें के बड़े अधिकारी पर जांच टीम ने शिकंजा कसा है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को इस विषय पर गाजियाबाद में लिखा पढ़ी पूरी कर आगे कार्रवाई तय की जाएगी. वहीं, सीबीआई के जीएसटी विभाग के कार्यालय में होने की वजह से किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया है.