अलीगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण रियल स्टेट कारोबारी शेखर सर्राफ की मां की मौत हो गई. उनके शव यात्रा में उपस्थित पांच नामदर्ज और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लाकडाउन और धारा 144 का उल्लघंन करने के आरोप में धारा 188, 269, 271 और महामारी अधिनियम तहत सासनी गेट में मुकदमा दर्ज किया है.
रियल स्टेट कारोबारी शेखर सर्राफ की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. शव यात्रा में भीड़ एकत्रित करने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. 150 अज्ञात लोगों के साथ शेखर सर्राफ के पांच संबंधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा थाना सासनी गेट के दारोगा रुणित तोमर की तरफ से लिखवाया गया है.
शव यात्रा में शामिल थे 150 लोग
28 अप्रैल को सासनी गेट के एडीए कालोनी में शेखर सर्राफ के घर के बाहर भारी भीड़ जुटी थी. जब पुलिसकर्मी ने मालूम किया तो शेखर सर्राफ की मां तारा देवी के स्वर्गवास होने की जानकारी मिली. इस दौरान शेखर सर्राफ के भाई दीपक, विष्णु, राजकुमार और पुत्र अमित व सुमित मौजूद थे. इसके साथ ही डेढ़ सौ लोग भी जुटे थे.
जिला प्रशासन बना रहा लिस्ट
शव यात्रा के दौरान लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. शेखर सर्राफ की मां की शव यात्रा और तेरहवीं संस्कार में कई लोग शामिल हुए थे. जिला प्रशासन ऐसे लोगों का लिस्ट बना रहा है. ताकि कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा सकें और उन्हें होम क्वारंटाइन कर सकें.