अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संबंध में विवादित टिप्पणी करने के मामले में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. एएमयू के सुरक्षा निरीक्षक हसीन अहमद खान ने थाने में तहरीर दी गई. एएमयू की तरफ से दी गई तहरीर में अशोक पांडे के ऊपर धारा 153(ए), 153(बी) और 505(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज. एएमयू के सुरक्षा निरीक्षक हसीन अहमद खान की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा विश्वविद्यालय की प्रशंसा की गई थी. इस पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे द्वारा मीडिया में केंद्रीय मंत्री के संबोधन पर गलत टिप्पणी की गई. उनके संबोधन को हास्यास्पद बताया गया. साथ ही विश्वविद्यालय और यहां के छात्रों को आतंक से जुड़ा बताया गया. शिकायती पत्र में कहा गया है कि अगर अशोक पांडे का यह वीडियो समाज में वायरल हुआ, तो सामाजिक शांति के लिए नुकसानदायक होगा. इस संबंध में थाना सिविल लाइन ने मुकदमा दर्ज किया है.अशोक पांडेय का बयान सोशल मीडिया में वायरल हुआ. उन्होंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को देशभक्त बताने वाले बयान की निंदा की. मुकदमा दर्ज होने पर अशोक पांडेय ने कहा कि अगर यूनिवर्सिटी नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगती और उसके बाद एफआईआर कराती, तो ठीक रहता.
अशोक पांडे ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और मंत्रियों को घुसने नहीं दिया जाता. उस विश्वविद्यालय को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बताना, कहीं न कहीं देश के राष्ट्र भक्तों का अपमान है.