अलीगढ़: जिले में गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित पुराने बस स्टैंड के पास शनिवार देर रात मथुरा अलीगढ़ मार्ग पर गोवर्धन की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित कार रात के अंधेरे में डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई. कार चालक ने गाड़ी को काबू करने की कोशिश भी की. लेकिन, बीच में डिवाइडर टूटा होने की वजह से कार डिवाइडर के ऊपर चढ़ती हुई चली गई. इस हादसे में परिवार सहित कार चालक बाल बाल बच गया.
दरअसल, नगर निगम के बनाए गए इस डिवाइडर पर रेडियम और रोशनी का इंतजाम नहीं है. अंधेरे में यह डिवाइडर दूर से नहीं दिखाई देता है. इसकी वजह से अक्सर वाहन चालक हादसे के शिकार होते हैं. आए दिन दुर्घटना होने के बावजूद नगर निगम प्रशासन का इसपर कोई ध्यान नहीं है. इससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका है.
इसे भी पढ़े-ऑटो और कार की टक्कर में 7 घायल, कैबिनेट मंत्री ने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
कार स्वामी सागर अग्रवाल ने बताया कि मैं गोवर्धन से आ रहा था. यहां पर डिवाइडर है, जो बीच में टूटा हुआ है. गाड़ी की ज्यादा स्पीड नहीं थी. 40 की स्पीड पर गाड़ी थी. अंधेरे में डिवाइडर दिखाई नहीं दिया. उस पर गाड़ी चढ़ती हुई चली गई और डिवाइड के ऊपर जाकर गाड़ी फंस गई. इसकी वजह से अब कार को निकालना मुश्किल हो गया है. यहां पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. लोगों ने बताया है कि यह ऐसी 5वीं घटना है.
यह भी पढ़े-सहारनपुर में डंपर ने 6 वर्षीय किशोर को कुचला, मौके पर ही मौत