अलीगढ़: थाना सासनी गेट इलाके में मेन चौराहे पर चलती कार में आग लग गई. भीड़भाड़ वाले चौराहे पर कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. कार सवार लोगों ने बहुत मुश्किल से कार से निकल कर अपनी जान बचाई. बाद में सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
कार बनी आग का गोला
थाना सासनी गेट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रोड पर चलती हुई एक कार आग का गोला बन गई. कार में लगी भीषण आग के चलते भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक, ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमान गेट निवासी अनस एक डिब्बा कारोबारी है. दो दिन बाद उनके घर में शादी समारोह है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. इसी के चलते अनस अपने दोस्त फैजान के साथ कार की सर्विस कराने के लिए निकला था. कार स्वामी अनस और प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि कार अचानक रुक गई और उससे धुआं निकलने लगा. जब तक वह कुछ समझ पाते तेज आवाज के साथ गाड़ी के इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. घटना की सूचना पर इलाका पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और बहुत मुश्किल से आग पर काबू पा लिया.