अलीगढ़: अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना (Mahua Kheda Police Station of Aligarh) इलाके में स्थित धनीपुर हवाई पट्टी के समीप अलीगढ़-एटा मार्ग पर शनिवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें कार सवार दो युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि महुआ खेड़ा थाना इलाके में स्थित धनीपुर हवाई पट्टी के समीप शनिवार देर रात उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब अलीगढ़ की तरफ से जा रही एक कार का सामने एटा की तरफ से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. कार में सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. इधर, दोनों मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. बताया गया कि कार में सवार दोनों मृतकों के नाम अमित माहेश्वरी और अशोक गुप्ता था, जो छर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
सीओ मोहसिन खान ने बताया कि थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र में धनीपुर हवाई पट्टी के सामने एक ट्रक और एक स्विफ्ट कार का आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो निकला. इधर, पुलिस ने ट्रक को सीज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप