अलीगढ़: नगर निगम द्वारा डूडा विभाग में पंजीकृत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की गरीब महिलाओं से कोविड-19 की रोकथाम के लिए थ्री लेयर डिस इनफेक्टेड मास्क बनवाए जा रहे हैं. गूलर रोड स्थित केके पॉलिटेक्निक में स्वयंसेवी समूह की महिलाओं द्वारा मास्क बनाने का काम शुरू हो चुका है. इसके जरिए लॉकडाउन के बीच गरीब महिलाओं को रोजगार का बड़ा अवसर मिला है.
नगर आयुक्त ने शहरी आजीविका केंद्र के सहयोग से तैयार मास्क को 400 डिग्री टेंपरेचर पर डिस इंफेक्टटेड करने के लिए ऑटोक्लेव मशीन भी उपलब्ध करा दी है. स्वयंसेवी महिलाएं खादी के कपड़े का थ्री लेयर मास्क बना रहीं है. इन मास्क के क्रय के लिए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल द्वारा विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं से अपील की गई है. जिनके जरिए मास्क लोगों को मिल सके.