अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सारसोल चौराहे के निकट बने बीएसपी कार्यालय में जिला पंचायत चुनाव को लेकर चल रही बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं. कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर किया. कुछ देर में ही इस हंगामे का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.
बसपा जिला अध्यक्ष रतनदीप सिंह ने पार्टी से निष्कासित आपराधिक किस्म के लोगों पर जिला कार्यकारिणी में पद पाने और जिला पंचायत चुनाव में टिकट पाने के लिए दबाव बनाने के लिए तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.
एकजुट होकर की पार्टी कार्यालय पर तोड़फोड़
बसपा के जिला अध्यक्ष रतन दीप सिंह ने बताया कि बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली बुधवार को सूतमिल स्थित बसपा जिला कार्यालय पर विशेष बैठक लेने आए थे. बैठक के बाद वह उनको विदा करने के लिए गए थे. इसी दौरान पार्टी से निष्कासित 5 से अधिक लोग अपने समर्थकों के साथ बसपा कार्यालय पर आए. उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ करने के साथ उनके भाई को भी पीट दिया.
एक आरोपी पर दर्ज है मुकदमा
बताया जा रहा है कि हंगामे के आरोपी संदीप पाटिल के खिलाफ गांधी पार्क थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह जेल भी गए थे. आरोपियों के अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. यह लोग संगठन, जिला कार्यकारिणी में पद और आगामी जिला पंचायत चुनावों में अपने समर्थकों को टिकट देने का दबाव बना रहे थे. जबकि, वह पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों पर चलते हुए आपराधिक किस्म के लोगों को पार्टी से दूर रख रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर इन लोगों ने एकजुट होकर पार्टी कार्यालय पर तोड़फोड़ की है.