अलीगढ़: जिले के जवां थाना क्षेत्र में भाई-बहन आग में जल गए. दरअसल, नगोला गांव में जलती आग में सैनिटाइजर गिरने से आग की तपिश से भाई-बहन झुलस गए. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ता कराया. यहां से दोनों बच्चों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
जवां थाना क्षेत्र के नगोला गांव में शनिवार देर शाम को सैनिटाइजर से भड़की आग के चलते हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए. परिजनों ने बताया कि सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए भाई-बहन ने अलाव जलाया था. तभी गांव का ही एक और युवक आया और उसने हंसी मजाक में सैनिटाइजर की बोतल आग में डाल दी.
सैनिटाइजर का बोतल पड़ते ही आग अचानक 10 गुनी भड़क गई. इसके चलते अलाव सेंक रहे भाई- बहन गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं जिला अस्पताल मलखान सिंह के डॉक्टर ने बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है, जहां दोनों बच्चों का उपचार जारी है.