ETV Bharat / state

अलीगढ़: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा में पकड़ा गया 'मुन्नाभाई'

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया है. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

etv bharat
नकल करते पकड़ा गया युवक.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 1:44 PM IST

अलीगढ़: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल की पैनी नजर से 'मुन्नाभाई' बच नहीं पाया. छात्र जीतू शर्मा के स्थान पर कंकरखेड़ा मेरठ के रहने वाला नाजिम परीक्षा दे रहा था. अपर जिलाधिकारी विधान जायसवाल ने बताया कि उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध थाना अतरौली में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना अतरौली के चकथाल इलाके के एसजीएस इंटर कॉलेज का है.

etv bharat
नकल करते पकड़ा गया युवक.
यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पहला पेपर था. अथरौली इलाका पहले से ही नकल के लिये बदनाम रहा है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी नकल माफिया कोई न कोई तोड़ निकाल लेते हैं. वहीं पहले दिन हिन्दी की परीक्षा देता 'मुन्नाभाई' पकड़ा गया है. आरोपी नाजिम ने लिखित पत्र में कहा कि मैं मेरठ का रहने वाला हूं और जीतू शर्मा के स्थान पर हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था. मुझे फर्जी परीक्षा देने पर पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच 238 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

अलीगढ़: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल की पैनी नजर से 'मुन्नाभाई' बच नहीं पाया. छात्र जीतू शर्मा के स्थान पर कंकरखेड़ा मेरठ के रहने वाला नाजिम परीक्षा दे रहा था. अपर जिलाधिकारी विधान जायसवाल ने बताया कि उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध थाना अतरौली में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना अतरौली के चकथाल इलाके के एसजीएस इंटर कॉलेज का है.

etv bharat
नकल करते पकड़ा गया युवक.
यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पहला पेपर था. अथरौली इलाका पहले से ही नकल के लिये बदनाम रहा है. हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी नकल माफिया कोई न कोई तोड़ निकाल लेते हैं. वहीं पहले दिन हिन्दी की परीक्षा देता 'मुन्नाभाई' पकड़ा गया है. आरोपी नाजिम ने लिखित पत्र में कहा कि मैं मेरठ का रहने वाला हूं और जीतू शर्मा के स्थान पर हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था. मुझे फर्जी परीक्षा देने पर पकड़ा गया है.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच 238 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.