अलीगढ़: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल की पैनी नजर से 'मुन्नाभाई' बच नहीं पाया. छात्र जीतू शर्मा के स्थान पर कंकरखेड़ा मेरठ के रहने वाला नाजिम परीक्षा दे रहा था. अपर जिलाधिकारी विधान जायसवाल ने बताया कि उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है. पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध थाना अतरौली में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना अतरौली के चकथाल इलाके के एसजीएस इंटर कॉलेज का है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ali-01-nakal-munnabhai-vis-7203577_18022020123644_1802f_1582009604_520.jpeg)
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच 238 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई बोर्ड परीक्षा