अलीगढ़: भाजपा से बागी हुए पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य का नामांकन के बाद अब क्षेत्र में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने लगे हैं. सोमवार को अतरौली क्षेत्र के बहरावद चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के बागी नेता डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी ने कहा कि अधिकार मांगने से नहीं मिलते. अधिकारी छीने जाते हैं और हम उस हद तक जाएंगे. जिससे हमें हमारा अधिकार मिले. भाजपा से जिला पंचायत का टिकट कटने पर डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी ने मंडल अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं. उन्होंने समर्थकों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन किया.
भाजपा जिलाध्यक्ष की चौखट पर दिया इस्तीफा
डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी समर्थकों के साथ भाजपा जिलाअध्यक्ष ऋषिपाल सिंह के आवास पर लिखित में इस्तीफा देने पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष घर पर नहीं मिले. उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने 2009 में भाजपा की सदस्यता दिलाई थी. जिलाध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि पार्टी से त्याग पत्र आकर स्वीकार करूंगा. लेकिन त्याग पत्र स्वीकार करने नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस चौखट से दम मिलता था. उसी चौखट पर त्याग पत्र देने आया था. लेकिन वे नहीं मिलें. उनके घर के अंदर इस्तीफा का पत्र डाल दिया है. परिवार के लोग उसे पहुंचा देंगे. उन्होंने कहा कि जिस परिवार में हमारा सम्मान नहीं हुआ. उस परिवार को त्याग दिया है. अब पहला उद्देश्य जिला पंचायत सदल्य वार्ड 8 से चुनाव जीतना है. उन्होंने प्रतिज्ञा भी ली कि जीवन में किसी मोड़ पर वापस भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएगे.
इसे भी पढ़ें-मंडी में सो रहे मजदूरों पर चढ़ाया ट्रक, दो की मौत
वार्ड आठ पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का है गृह क्षेत्र
सैकड़ो समर्थकों के साथ डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी जुलूस लेकर निकले. समर्थकों ने नारेबाजी भी की. डॉ. पुष्पेन्द्र लोधी अब वार्ड आठ से निर्दलीय ताल ठोक रहें है. भाजपा ने उद्योगपति राजेश भारद्वाज की बहू खुशबू भारद्वाज को वार्ड आठ से प्रत्याशी बनाया है. जिससे पुष्पेन्द्र लोधी समर्थक आक्रोशित है. भाजपा प्रत्याशी का जगह जगह विरोध कर रहे हैं. यह वार्ड पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के गृह क्षेत्र में आता है. जिससे यहां मुकबला अब दिलचस्प हो चला है.