अलीगढ़: श्रम एवं सेवायोजन विभाग के चेयरमैन रघुराज सिंह लगातार विवादित बयान देने से सुर्खियों में हैं. पहले एएमयू छात्रों को जिंदा गाड़ देने की बात करने वाले भाजपा नेता ने अब मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहनने वाले बुर्के को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका सहित अन्य कई देशों में बुर्के पर प्रतिबंध लगा हुआ है. हमारे देश में भी इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऐसा होने से आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकेगी. शाहीन बाग में लोग बुर्का पहन कर बैठे हैं, बुर्का चोर-चकोरो को एक प्रकार से आड़ दिलाने का काम करता है. बदमाशों, आतंकवादियों को इससे आड़ मिल जाती है. इसलिए देश में बुर्का बैन होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- सुनिए, वाराणसी के बारे में ईटीवी भारत के सवाल पर क्या बोले श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे
प्रदेश में भाजपा की सरकार है . इस नाते मैंने यह आग्रह किया है कि बुर्का बैन किया जाना चाहिए. रविवार को एक ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में मैंने कहा था कि बुर्का कहां से आया, यह बता देता हूं. यह अरब से आया. राम और लक्ष्मण ने जब शूर्पणखा की नाक काटी थी, तो वह अरब चली गई थी और वहां पर सिर्फ आंख खोलकर और अपने आप को छुपा कर रहती थी. वहां से बुर्का का चलन शुरू हुआ है.
-रघुराज सिंह, चेयरमैन, श्रम एवं सेवायोजन विभाग