अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने थाने में एक विशेष समुदाय के युवक से दंड बैठक करवाई. इतना ही नहीं, उसके हाथ में बंधा कलावा भी उतरवा दिया. यह वाकया थाना क्वारसी क्षेत्र का है, जहां एक किशोरी को दूसरे समुदाय के लड़कों ने गायब कर दिया था. इस मामले में किशोरी को दिल्ली से बरामद किया गया और दूसरे समुदाय के 3 युवकों को हिरासत में ले लिया गया. वहीं समुदाय विशेष का युवक थाने में आरोपी लड़कों की पैरवी करने पहुंचा था.
- बताया जा रहा है कि किशोरी पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.
- इसकी सूचना पूर्व मेयर शकुंतला भारती को मिली.
- वे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गईं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
- वहीं गैर समुदाय के युवक के हाथ में कलावा बंधा देखकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को कुछ शक हुआ.
- उन्होंने युवक को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने खुद के गैर समुदाय का होने की बात स्वीकार की.
- इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने उसे घेर लिया.
दंड बैठक लगवाई गई
- हंगामे के बीच पूर्व मेयर भी वहां आ गई और युवक को जमकर फटकार लगाई.
- उससे कान पकड़कर माफी मंगवाई गई और जबरन दंड बैठक लगवाए गए.
- इतना ही नहीं, विशेष समुदाय के युवक के हाथ में बंधा कलावा भी उतरवाया गया.
- इस दौरान वहां हंगामा कर रहे कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की.
- बाद में युवक को अपशब्द कहते हुए वहां से भगाया गया.
- पूर्व मेयर शकुंतला भारती अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं.
- वे लव जिहाद और गौ संरक्षण के लिए काम करती हैं.