अलीगढ़: जिले में बाटा शूज कंपनी (Bata Shoes Company) के सेल्समैन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने शव को नाले में छिपा दिया था. सुबह कॉलोनी से बाहर लोग टहलने को निकले तो शव देखा और पुलिस को सूचना दी. कपड़ों से तलाशी के दौरान वोटर आईडी कार्ड और कुछ कागज मिले. वोटर आईडी कार्ड से युवक की पहचान हो सकी. घटना क्वार्सी थाना विक्रम कॉलोनी की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें- हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 2 की मौत, 12 घायल
बताया जा रहा है कि बेगपुर निवासी सुशील कुमार (35) बाटा शूज कंपनी में सेल्समैन का काम करता था. कल चुनाव में मतदान करने के बाद वह घर नहीं पहुंचे. घर वालों ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका. सुशील का मोबाइल भी स्विच ऑफ था. वहीं शुक्रवार सुबह कॉलोनी के लोग जब पहले के लिए निकले तो नाले में युवक का शव दिखाई पड़ा.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से युवक के शव को निकाला. युवक के जेब से वोटर आईडी कार्ड और कुछ कागजात मिले हैं. जिसके आधार पर युवक की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की.
मृतक सुशील कुमार के भाई राम सिंह जो कि डॉक्टर हैं, उन्होंने बताया कि सुशील कल मतदान करने के बाद से गायब था और घर नहीं पहुंचा. सुशील के सर पर धारदार हथियार से चोट के निशान है. हत्यारों ने सुशील को मारने के बाद शव को नाले के अंदर ढक कर छिपाने की कोशिश की. मृतक के भाई ने बताया कि सुशील मतदान के बाद घर नहीं पहुंचा और उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के पीछे क्या कारण हैं, ये वजह स्पष्ट नहीं है.
वहीं थाना क्वार्सी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि युवक का शव नाले में पाया गया. जिसकी पहचान कर ली गई है और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिसकी जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप