अलीगढ़: जिले के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में कार्यरत महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के अंदर पंखे से लटका हुआ महिला का शव बरामद किया गया है. कमरे के अंदर शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. घटना थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की है.
जानें पूरी घटना
दरअसल, आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक बैंककर्मी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक गांधीनगर इलाके की रहने वाली कुमुद सिंह नाम की महिला नौरंगाबाद स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में मैनेजर के पद पर तैनात थी, जिन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को थाना गांधी पार्क के अंतर्गत गांधीनगर मोहल्ले में से एक सूचना आई कि एक महिला जो बैंक में कार्य करती थी, उन्होंने आत्महत्या कर ली है. इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम और घटनास्थल के निरीक्षण के आधार पर जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसकी जांच कराई जा रही है. यह महिला ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में कार्यरत थी.