ETV Bharat / state

अब अलीगढ़ के इस कॉलेज में भगवा और हिजाब पहनकर आने पर रोक, ड्रेस कोड का नोटिस चस्पा... - Dress code news in UP

अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में भगवा या हिजाब पहनकर आने वालों को गेट पर ही चेककर एंट्री दी जा रही है. वहीं, विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड का नोटिस चिपका दिया गया है.

अब अलीगढ़ के इस कॉलेज में भगवा और हिजाब पहनकर आने पर रोक, ड्रेस कोड में आने का लगाया नोटिस...
अब अलीगढ़ के इस कॉलेज में भगवा और हिजाब पहनकर आने पर रोक, ड्रेस कोड में आने का लगाया नोटिस...
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:58 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में भगवा या हिजाब पहनकर आने वाले को गेट पर ही चेक कर एंट्री दी जा रही है. वहीं, विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड को लेकर नोटिस भी चिपका दिया गया है. एक दिन पहले भगवा को लेकर कॉलेज में फिर से विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई थी जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में आना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, ड्रेस कोड के रंग का नोटिस भी चिपका दिया गया है.



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन स्कूल कॉलेजों में भगवा और हिजाब को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय परिसर में चेहरा ढक कर आना पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है. इसके साथ ही भगवा भी पहनकर विद्यार्थी नहीं आ सकेंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य की तरफ से नोटिस चिपकाया गया है जिसमें विद्यार्थियों के ड्रेस कोड का पालन किया जाना अनिवार्य किया गया है.

अब अलीगढ़ के इस कॉलेज में भगवा और हिजाब पहनकर आने पर रोक.

ये भी पढ़ेंः देश में अजित पवार की जीत के रिकार्ड को बीजेपी के इस प्रत्याशी ने तोड़ा...पढ़िए पूरी खबर

ड्रेस कोड में छात्राओं के लिए सफेद सलवार, हल्के स्लेटी रंग का कुर्ता, सफेद दुपट्टा या फिर स्लेटी रंग की साड़ी, सफेद रंग का ब्लाउज निर्धारित किया गया है. बिना ड्रेस कोड के कॉलेज में प्रवेश वर्जित किया गया है. कॉलेज के गेट पर सख्ती बढ़ा दी गई है. छात्रों के लिए काली पैंट और हल्के बैंगनी रंग की शर्ट अनिवार्य कर दी गई है. साथ ही छात्रों को हल्के भूरे रंग का कोट या स्वेटर पहनकर आना होगा. कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए काली पैंट और सफेद शर्ट इसके साथ काले रंग का कोट या स्वेटर अनिवार्य किया गया है.

कॉलेज की प्रॉक्टर रोली अग्रवाल ने बताया कि नोटिस विद्यार्थियों के लिए रिमाइंडर है. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रॉस्पेक्टस में यही ड्रेस मेंशन की गई है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रॉस्पेक्टस नहीं पढ़ते हैं इसलिए वह कुछ भी पहन कर कॉलेज आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि नोटिस इसीलिए चिपकाया गया है ताकि छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड में ही कॉलेज में एंट्री कर सकें.


कॉलेज की छात्राओं कल्पना कुमारी व निधि वार्ष्णेय ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में ही आना चाहिए जिससे कि पहचान हो सके. इस मामले पर कॉलेज की अनुशासन अधिकारी डॉ. वीना उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज प्रॉस्पेक्टस को बच्चे देखते नहीं हैं और फॉलो नहीं करते हैं. इस वजह से रिमाइंडर नोटिस चस्पा किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में भगवा या हिजाब पहनकर आने वाले को गेट पर ही चेक कर एंट्री दी जा रही है. वहीं, विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड को लेकर नोटिस भी चिपका दिया गया है. एक दिन पहले भगवा को लेकर कॉलेज में फिर से विवाद जैसी स्थिति पैदा हो गई थी जिसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को ड्रेस कोड में आना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, ड्रेस कोड के रंग का नोटिस भी चिपका दिया गया है.



उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन स्कूल कॉलेजों में भगवा और हिजाब को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. अलीगढ़ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय परिसर में चेहरा ढक कर आना पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है. इसके साथ ही भगवा भी पहनकर विद्यार्थी नहीं आ सकेंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य की तरफ से नोटिस चिपकाया गया है जिसमें विद्यार्थियों के ड्रेस कोड का पालन किया जाना अनिवार्य किया गया है.

अब अलीगढ़ के इस कॉलेज में भगवा और हिजाब पहनकर आने पर रोक.

ये भी पढ़ेंः देश में अजित पवार की जीत के रिकार्ड को बीजेपी के इस प्रत्याशी ने तोड़ा...पढ़िए पूरी खबर

ड्रेस कोड में छात्राओं के लिए सफेद सलवार, हल्के स्लेटी रंग का कुर्ता, सफेद दुपट्टा या फिर स्लेटी रंग की साड़ी, सफेद रंग का ब्लाउज निर्धारित किया गया है. बिना ड्रेस कोड के कॉलेज में प्रवेश वर्जित किया गया है. कॉलेज के गेट पर सख्ती बढ़ा दी गई है. छात्रों के लिए काली पैंट और हल्के बैंगनी रंग की शर्ट अनिवार्य कर दी गई है. साथ ही छात्रों को हल्के भूरे रंग का कोट या स्वेटर पहनकर आना होगा. कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए काली पैंट और सफेद शर्ट इसके साथ काले रंग का कोट या स्वेटर अनिवार्य किया गया है.

कॉलेज की प्रॉक्टर रोली अग्रवाल ने बताया कि नोटिस विद्यार्थियों के लिए रिमाइंडर है. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रॉस्पेक्टस में यही ड्रेस मेंशन की गई है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रॉस्पेक्टस नहीं पढ़ते हैं इसलिए वह कुछ भी पहन कर कॉलेज आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि नोटिस इसीलिए चिपकाया गया है ताकि छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड में ही कॉलेज में एंट्री कर सकें.


कॉलेज की छात्राओं कल्पना कुमारी व निधि वार्ष्णेय ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड में ही आना चाहिए जिससे कि पहचान हो सके. इस मामले पर कॉलेज की अनुशासन अधिकारी डॉ. वीना उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज प्रॉस्पेक्टस को बच्चे देखते नहीं हैं और फॉलो नहीं करते हैं. इस वजह से रिमाइंडर नोटिस चस्पा किया गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.