ETV Bharat / state

गड्ढे में फंसी गाय बचा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को गैर समुदाय के युवकों ने पीटा

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:54 PM IST

अलीगढ़ में गैर समुदाय के युवकों द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ता (Bajrang Dal worker) की पिटाई के बाद जमकर हंगामा हुआ. मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

गैर समुदाय के युवकों ने पीटा
गैर समुदाय के युवकों ने पीटा

अलीगढ़ः जनपद बजरंग दल कार्यकर्ता (Bajrang Dal worker) के साथ की गई मारपीट पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. बजरंग दल कार्यकर्ता रतन गड्ढे में फंसी गाय को बाहर निकाल रहे थे. जिसके बाद उन्हें गैर समुदाय के युवकों द्वारा मारा पीटा गया था. इस मामले में रतन ने थाना बन्नादेवी में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन दारोगा संजीव कुमार ने 151 में चालान कर आरोपी को छोड़ दिया था.

गड्ढे में फंसी गाय बचा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को गैर समुदाय के युवकों ने पीटा.

शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुकदमे के पुनर विवेचना की मांग की दारोगा संजीव कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थाने से हटाने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान दारोगा संजीव कुमार पर 80 हजार रुपये लेकर गैर समुदाय के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष भरत कुमार ने भ्रष्ट पुलिस दारोगा संजीव कुमार के लिए चंदा इकट्ठा किया.

भरत ने कहा कि दारोगा पैसे लेकर काम करते हैं. तो उनके लिए चंदा इकट्ठा कर दिया जाएगा. ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. भरत ने बताया कि अगर दारोगा का पेट नहीं भरता है तो भीख मांग रुपये इकट्ठा कर दारोगा को देंगे. उन्होंने कहा कि बजरंग दल पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आया है भरत ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी गलत काम करेंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे. हंगामे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या

अलीगढ़ः जनपद बजरंग दल कार्यकर्ता (Bajrang Dal worker) के साथ की गई मारपीट पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. बजरंग दल कार्यकर्ता रतन गड्ढे में फंसी गाय को बाहर निकाल रहे थे. जिसके बाद उन्हें गैर समुदाय के युवकों द्वारा मारा पीटा गया था. इस मामले में रतन ने थाना बन्नादेवी में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन दारोगा संजीव कुमार ने 151 में चालान कर आरोपी को छोड़ दिया था.

गड्ढे में फंसी गाय बचा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को गैर समुदाय के युवकों ने पीटा.

शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुकदमे के पुनर विवेचना की मांग की दारोगा संजीव कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए थाने से हटाने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान दारोगा संजीव कुमार पर 80 हजार रुपये लेकर गैर समुदाय के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष भरत कुमार ने भ्रष्ट पुलिस दारोगा संजीव कुमार के लिए चंदा इकट्ठा किया.

भरत ने कहा कि दारोगा पैसे लेकर काम करते हैं. तो उनके लिए चंदा इकट्ठा कर दिया जाएगा. ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके. भरत ने बताया कि अगर दारोगा का पेट नहीं भरता है तो भीख मांग रुपये इकट्ठा कर दारोगा को देंगे. उन्होंने कहा कि बजरंग दल पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आया है भरत ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी गलत काम करेंगे तो ईंट से ईंट बजा देंगे. हंगामे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.