अलीगढ़ : नवदुर्गा का व्रत रखने और घर में गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली रूबी आसिफ खान एक फिर सुर्खियों में हैं. रूबी खान ने कुछ दिन पहले भगवान श्रीराम को पैगंबर बताया था. उनके इस बयान के बाद से वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है. ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की अलीगढ़ इकाई ने रूबी आसिफ खान को हिंदू धर्म अपनाने और गोमूत्र पीकर अपना शुद्धिकरण करने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें वसीम रिजवी की तरह इस्लाम धर्म छोड़ने को कहा जा रहा है. ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी को इसका जवाब देते हुए रूबी खान ने कहा है कि ऐसी नसीहत देने वाले बाबर की औलादे हैं और अब बाबर का जमाना नहीं है, योगी- मोदी की सरकार है.
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी से जुड़े रहे बाबर इलियास ने कहा कि रूबी आसिफ खान बार-बार ऐसे विवादित बयान देती रहती हैं, जिससे इंसानियत को ठेस पहुंचती है. अभी सोशल मीडिया में उनका बयान देखा तो वह भगवान श्रीराम जी को मुसलमानों का पैगंबर बता रही है. रूबी खान कहने वाली कौन है कि वह पैगंबर थे. वह मुफ़्ती नहीं है, कोई मजहबी पेशवा नहीं है. उन्हें हिंदू धर्म अच्छा लगता है तो उसको इख्तियार करें. जिस तरह वसीम रिजवी ने एकतरफा होकर हिंदू धर्म इख्तियार कर लिया. रूबी खान गोमूत्र पिएं, गंगाजल पीएं और अपना शुद्धिकरण कराएं और किसी मंदिर में जाकर हिंदू धर्म अपना लें. हमें कोई एतराज नहीं है. लेकिन इस बात पर ऐतराज है कि उसने रामजी को मुसलमानों का पैगंबर बताया है.
बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के बाबर इलियास के बयान पर मुस्लिम भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने कहा 124000 पैगंबर हैं. उनमें से एक भगवान श्रीराम है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह बात बाबर की औलादों को बुरा लगी. ये कुछ नहीं बता सकते कि यह सच्चे मुसलमान हैं. जो मुझे हिंदू धर्म अपनाने की सलाह दे रहे हैं. रूबी खान ने साफ किया कि वह हिंदू धर्म नहीं अपना रही हैं. मगर उनका मानना है कि वह अल्लाह और भगवान में भेदभाव नहीं समझती हैं. उन्होंने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी पर हमला कराने का आरोप भी लगाया. उन्होंने परिवार की जान का खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देती रहूंगी. यह बाबर का वक्त नहीं है. यह मोदी की सरकार है अगर यह नहीं तो बैठे तो जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे.
पढ़ें : भगवान श्रीराम को बताया पैगंबर, फिर विवादों में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान