अलीगढ़: जेएनयू में रविवार शाम हुई बर्बरता को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जेएनयू की घटना के विरोध में एएमयू छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और जेएनयू छात्रों को समर्थन देने की बात कही है. वहीं छात्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद एएमयू में तिरंगा मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च दोपहर तीन बजे से मास कम्युनिकेशन विभाग से बाब-ए-सैयद तक निकलेगा. इस तिरंगा मार्च को लेकर एएमयू के आसपास सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा बढ़ा दी गई है.
15 दिसंबर से CAA के खिलाफ धरने पर बैठे हैं छात्र
15 दिसंबर की रात हुए बवाल के बाद से ही बाब-ए-सैयद गेट, चुंगी सहित चारों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं बाब-ए-सैयद गेट पर CAA के खिलाफ छात्र धरने पर बैठे हैं, जिसका समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे कर दिया गया है. वहीं धरना स्थल पर बुक सेल्फ बनाने की कवायद भी होगी, जिसमें आंदोलन से संबंधित किताबें लोग दे सकते हैं.
हालांकि पांच जनवरी तक एएमयू में अवकाश रखा गया था, लेकिन इसे आगे तक बढ़ा दिया गया है. विश्वविद्यालय खुलने की अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं हुई है. जेएनयू की घटना से एएमयू प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है.