अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में गुरुवार को मणिपुर में हुई घटना को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर भाजपा सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रॉक्टर वसीम अली को सौंपा. जिसमें मणिपुर घटना पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
एएमयू छात्र फरान जुबेरी का कहना है कि मणिपुर के अंदर पिछले एक-दो महीने से जो हादसे हो रहे है, उसके खिलाफ हमने जिंदा दिल होने का सबूत पेश किया है. मणिपुर में जिनके साथ जुल्म जादती हो रही है, वह भी हमारे भाई- बहन है. कुछ दिन पहले मणिपुर के सीएम वीरेंद्र सिंह ने खुद अपनी ट्वीटर पोस्ट में लिखा था कि हम इस समाज से नफरत करते हैं. उसी की नफरतों को आज लोग झेल रहे हैं. जो सीएम खुद अपने ट्वीटर हैंडल से यह लिख रहा हो कि हम वहां के लोगों से नफरत करते हैं, तो वहां पर क्यों ना उन लोगों के खिलाफ कत्लेआम होगा. क्यों न उनके खिलाफ जुल्म होगा. फरान ने कहा कि जिस तरीके से वायरल वीडियो में दो महिलाओं को नंगा करके घुमाया जा रहा है. जब वह वीडियो वायरल हो गई तो प्राइम मिनिस्टर साहब कह रहे हैं कि हम इस पर एक्शन लेगें. जो वीडियो सामने नहीं आई है, जो कत्लेआम वहां हो रहा है, उन लोगों की गिरफ्तारी कब होगी. बीजेपी सरकार को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी को मुल्क के लोगों से माफी मांगने चाहिए.
इसे भी पढ़े-ज्योति मौर्या की तरह अध्यापिका बनते ही बीवी ने छोड़ा पति का साथ, दारोगा से आशिकी
इस दौरान एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा कि मणिपुर में 4 मई को अफसोसनाक वाकया हुआ है. इसी सिलसिले में यहां यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक मेमोरेंडम दिया है. जिसमें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को एड्रेस करते हुए उन्होंने डिमांड कि है इस पर फेयर इंक्वायरी हो. उसके बाद में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. हालांकि, इस बारे में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट आ गया है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कानून के हिसाब से की जाएगी.
पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने के सवाल पर प्रॉक्टर वसीम अली ने कहा कि मैं वहां पर नहीं था. अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो वह एक अलग मामला है.अगर ऐसा होगा तो इस मामले को अलग से देखा जाएगा. फिलहाल, हमें एक मेमोरेंडम दिया गया है. जिसमें छात्रों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़े-Congress Protest: हाथ में सिलेंडर और गले में सब्जियों की माला पहनकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया